Uttar Pradesh

प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या में पहला दीपोत्सव; 1 साथ बनेंगे 2 विश्व रिकॉर्ड, यहां जानें सब

अयोध्या: अयोध्या में इस बार का दीपोत्सव बेहद खास होगा. जिसकी तैयारी अभी से शुरू हो चुकी हैं. अयोध्या में दीपोत्सव का आयोजन इस वर्ष 28 अक्टूबर से 31 अक्टूबर के बीच किया जाएगा. सूत्रों के अनुसार इस बार के दीपोत्सव में 25 लाख से अधिक दिए जलाकर नया विश्व रिकॉर्ड बनाया जाएगा. इतना ही नहीं भव्य दीपोत्सव के साथ-साथ सरयू की महाआरती भी आकर्षक होगी. सरयू की महाआरती का भी रिकॉर्ड बनाने की तैयारी चल रही है. सरयू घाट पर एक साथ 1100 संतों और विशिष्ट जनों की मौजूदगी में सरयू की महाआरती होगी. .गौरतलब है कि इस साल का दीपोत्सव बेहद खास होगा क्योंकि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद ये पहला दीपोत्सव अयोध्या में आयोजित होगा. जिसमें 25 लाख से ज्यादा दीपक प्रज्वलित कर एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया जाएगा. इसके साथ ही पहली बार सरयू की महा आरती का भी आयोजन होगा. जिसका विश्व रिकॉर्ड भी बनेगा. इसके अलावा अयोध्या की सड़कों पर झांकी निकाली जाएगी, राम कथा पार्क से लेकर साकेत महाविद्यालय तक राम राज्याभिषेक की यात्रा में यह झांकी आकर्षण का केंद्र होगी. इसके अलावा कई ऐसी गतिविधियां इस बार के दीपोत्सव में पहली बार आयोजित होगी जो आकर्षण का केंद्र होगी .1 सितंबर को होगी पहली बैठकपर्यटन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर आरपी यादव ने बताया कि दीपोत्सव को लेकर तैयारी शुरू हो चुकी हैं. 1 सितंबर को अयोध्या में दीपोत्सव की बैठक होगी जिसमें दीपोत्सव की रूपरेखा तैयार की जाएगी. इस बार के दीपोत्सव में 25 लाख से ज्यादा दीपक जलाए जाएंगे. इस बार का दीपोत्सव जो अपने आप में ऐतिहासिक भी होगा .FIRST PUBLISHED : August 24, 2024, 15:54 IST

Source link

You Missed

Scroll to Top