UP Police Exam: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति (UPPRPB) द्वारा आयोजित यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आज दूसरा दिन है. पहले दिन करीब 21 फीसदी उम्मीदवारों ने एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद भी यूपी पुलिस कांस्टेबल की भर्ती परीक्षा छोड़ दी है. यूपीपीआरपीबी अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार राज्य भर में 61 नकलची और अनुचित साधनों का इस्तेमाल करने वाले अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया. परीक्षा में पूछे गए सामान्य ज्ञान के प्रश्न उम्मीदवारों के पसीने छुड़ा दिए हैं.देवरिया जनपद के 10 सेंटरों पर पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा संपन्न हुई. उम्मीदवार जब परीक्षा केंद्र में प्रवेश किया तो डॉक्यूमेंट और प्रवेश पत्र की वेरिफिकेशन हुई. परीक्षा देकर बाहर निकले छात्रों ने कहा पेपर अच्छा आया था. सरकार ने सबसे अच्छी व्यवस्था आने जाने की की है. अब पेपर लीक होने की संभावना बहुत ही काम है. देवरिया में 8544 उम्मीदवारों को पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा देनी थी. लेकिन 6000 से अधिक छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए हैं, जबकि 2000 से अधिक उम्मीदवारों ने किन्हीं कारणों से परीक्षा छोड़ी दी है.पुलिस और प्रशासन के ऑफिसर परीक्षा के वक्त सेंटरों पर मुस्तैद रहे. छात्रों को केंद्र तक पहुंचाने के लिए सड़कों पर भी ऑफिसरों ने डेरा डाल रखा था. उम्मीदवार जब परीक्षा देकर बाहर निकले तो उन्होंने बताया कि यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में पूछे गए रीजनिंग के सवाल तो आसान थे, लेकिन सामान्य ज्ञान के प्रश्न ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए. कुछ उम्मीदवारों ने हिंदी के प्रश्नों को आसान बताया. इसके अलावा यूपी पुलिस द्वारा उम्मीदवारों के साथ आए हुए अभिभावकों के ठहरने के लिए टेंट और चाय पानी की व्यवस्था की गई.FIRST PUBLISHED : August 24, 2024, 10:41 IST
South Africa pub attack leaves 9 dead, 10 wounded by gunmen
NEWYou can now listen to Fox News articles! Nine people were killed and at least 10 others wounded…

