Uttar Pradesh

बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को दी जाएगी छात्रवृत्ति, ये है योग्यता

रिपोर्ट- अतीश त्रिवेदी

लखीमपुर खीरी: राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृति योजना परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 5 अगस्त, 2024 से प्रारम्भ किये गये हैं. ऑनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 6 सितम्बर, 2024 निर्धारित की गयी है. इसकी लास्ट डेट 6 सितंबर है राष्ट्रीय आय एवं योग्यता‌ आधारित छात्रवृति योजना परीक्षा के संबंध में विस्तृत से जानकारी देते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक लखीमपुर महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि परीक्षा 10 नवंबर को जिले के केन्द्रों पर होगी.

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस परीक्षा में वही छात्र-छात्राएं बैठ सकेंगे जिन्होंने कक्षा 7 में 55 प्रतिशत नंबर हासिल किया हो साथ ही किसी भी स्कूल में कक्षा आठ में पढ़ाई कर रहा हो. ऐसे छात्र-छात्राएं जिनके अभिभावकों की आय सभी स्रोतों से रु० 3,50,000 (रु० तीन लाख पचास हजार मात्र) से अधिक न हो.

इस परीक्षा में जवाहर नवोदयविद्यालय, केंद्रीयविद्यालय, सैनिक स्कूल, राजकीय आवासीय एवं प्राइवेट विद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राएं हिस्सा नहीं ले सकेंगे. इस परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन करने तथा परीक्षा के संंबंध में विस्तृत जानकारी वेबसाइट www.entdata.co.in पर उपलब्ध है.

लखीमपुर जनपद के 318 छात्र-छात्राओं को पिछले साल मिली थी छात्रवृतिराष्ट्रीय आय एवं योग्यता‌ आधारित छात्रवृति परीक्षा में पिछले साल पास होने वाले 318 छात्र-छात्राओं को छात्रवृति मिल ही है. छात्रवृति परीक्षा योजना में पिछले साल कुल 3039 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था जिसमें 318 छात्र-छात्राओं का चयन हुआ था. परीक्षा परिणाम में जनपद खीरी लखनऊ मंडल में प्रथम स्थान पर रहा था,इस परीक्षा हेतु किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जायेगा.
Tags: Local18FIRST PUBLISHED : August 23, 2024, 21:43 IST

Source link

You Missed

Scroll to Top