Sports

रोहित शर्मा की जगह कौन बनेगा टेस्ट का उपकप्तान? ये 3 खिलाड़ी रेस में सबसे आगे



नई दिल्ली: भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट की सीरीज से बाहर हो गए, क्योंकि मुंबई में टीम के नेट सेशन के दौरान उनके बाएं पैर की मांसपेशियों की पुरानी चोट उभर आई और साथ ही उनके हाथ में भी चोट लगी है. भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा 26 दिसंबर से शुरू होगा, जहां उसे 3 मैचों की टेस्ट सीरीज और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. टीम इंडिया 16 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए रवाना हो सकती है.
रोहित की जगह कौन बनेगा उपकप्तान?
भारत ‘ए’ के कप्तान प्रियांक पांचाल टेस्ट सीरीज के लिए ओपनिंग बल्लेबाज के रूप में रोहित का विकल्प होंगे, लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि रोहित शर्मा की जगह उपकप्तान कौन बनेगा? इस रेस में 3 खिलाड़ी सबसे आगे चल रहे हैं.
1. लोकेश राहुल
लोकेश राहुल टेस्ट सीरीज के लिए उपकप्तान बनने की दौड़ में सबसे आगे माने जा रहे हैं. लोकेश राहुल की टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह तय मानी जा रही है. लोकेश राहुल और मयंक अग्रवाल ओपनिंग करने उतर सकते हैं. ओपनिंग करने के साथ-साथ राहुल उपकप्तान की जिम्मेदारी भी निभाने के लिए तैयार हैं.
2. ऋषभ पंत
लोकेश राहुल के अलावा टेस्ट मैचों में टीम इंडिया के उपकप्तान बनने का दावेदार ऋषभ पंत को भी माना जा रहा है. ऋषभ पंत अक्सर विकेटकीपिंग के दौरान गेंदबाजों को सलाह देते हुए भी नजर आते रहे हैं. आईपीएल में ऋषभ पंत कप्तानी करते हुए इस साल दिल्ली कैपिटल्स को प्लेऑफ की दौड़ तक लेकर गए थे. ऐसे में वह टेस्ट टीम के उपकप्तान की जिम्मेदारी को अच्छी तरह निभा सकते हैं. 
3. रविचंद्रन अश्विन
अन्य दावेदार रविचंद्रन अश्विन हो सकते हैं. अजिंक्य रहाणे को हाल में उप कप्तान की भूमिका से हटाया गया था, क्योंकि प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह पक्की नहीं है. सूत्रों की माने तो टेस्ट टीम में शामिल एकमात्र स्पिनर अश्विन उपकप्तान की दौड़ में दावेदारों में शामिल हैं. बीसीसीआई के एक वर्ग का मानना है कि शानदार अंतरराष्ट्रीय करियर को देखते हुए उन्हें सम्मान देने की जरूरत है.



Source link

You Missed

Louvre thieves may have been hired by private collector, officials say
WorldnewsOct 20, 2025

लूवर संग्रहालय से चोरी के आरोपितों को निजी संग्रहकर्ता ने ही नियुक्त किया हो सकता है: अधिकारियों का दावा

नई दिल्ली, 20 अक्टूबर 2025 – लूव्रे संग्रहालय की चोरी के मामले में जांचकर्ताओं का मानना है कि…

perfGogleBtn
Uttar PradeshOct 20, 2025

गार्डनिंग टिप्स : गमले में लगा दें ये पौधा, चीनी का सबसे बड़ा दुश्मन, किसान खेती कर पैसा कमा सकते हैं – उत्तर प्रदेश समाचार

डायबिटीज के मरीजों के लिए एक अच्छी खबर है। भारत में डायबिटीज के मरीज तेजी से बढ़ रहे…

Siddaramaiah Denies Targeting RSS
Top StoriesOct 20, 2025

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने आरएसएस को निशाना बनाने की बात से इनकार किया है।

मंगलुरु: मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने सोमवार को कहा कि हाल ही में जारी आदेश के अनुसार स्कूल और कॉलेज…

Scroll to Top