अयोध्या: अयोध्या में जब से बालक राम के मंदिर का निर्माण शुरू हुआ तब से लेकर अभी तक लोगों ने राम मंदिर को काफी मात्रा में दान दिया है. इतना ही नहीं लोगों ने इस कदर राम मंदिर में बढ़-चढ़कर दान दिया कि मंदिर निर्माण भी अपने तय समय सीमा के अंदर पूरा हो रहा है. वित्तीय वर्ष साल 2023 और 24 की अगर बात करें तो राम भक्तों ने लगभग 363 करोड़ 34 लाख रुपए का दान अलग-अलग माध्यम से दानदाताओं ने राम मंदिर निर्माण के लिए दिया है. इसके अलावा चार सालों में 13 कुंटल चांदी और 20 किलो सोना भी राम भक्तों ने मंदिर निर्माण को दान दिया है. इस बात की जानकारी राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने दी है .हालांकि आपको बताते चलें कि आज अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट की बैठक थी जिसमें सभी ट्रस्टी शामिल हुए. उस बैठक में मंदिर निर्माण के खर्चे आय और व्यय पर विचार विमर्श किया गया. बाद में राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने वित्तीय वर्ष 23 और 24 में कितना राम मंदिर को दान मिला है कितना राम मंदिर में खर्च हुआ है और किन-किन माध्यम से लोगों ने राम मंदिर में दान दिया है इन तमाम विषयों को बताया.श्री राम जन्म भूमि क्षेत्र महासचिव चंपत राय ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023 और 24 में राम मंदिर को काउंटर पर 53 करोड रुपए का दान मिला है. इसके साथ ही प्रभु राम के दान पत्र में 24 करोड़ 75 लाख रुपए इसके अलावा 71 करोड रुपए राम भक्तों ने ऑनलाइन माध्यम से दान दिया है. इसके साथ ही लगभग 11 करोड रुपए राम भक्तों ने विदेश से दिए हैं. इसके साथ ही बैंक में ब्याज 204 करोड रुपए है. यह आंकड़ा वित्तीय वर्ष 2023 से 24 का है. टोटल मिलाकर 363 करोड़ 34 लख रुपए वित्तीय वर्ष में लोगों ने अलग-अलग माध्यम से राम मंदिर को दान में दिया है.इसके अलावा मंदिर निर्माण के साथ-साथ यात्री सुविधा केंद्र के निर्माण में लगभग 776 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं. इसके अलावा मंदिर निर्माण पर 540 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं. इसके अलावा 180 करोड़ रुपए भिन्न-भिन्न खर्च किए गए है. इतना ही नहीं चंपत राय ने बताया कि पिछले 4 वर्षों में भारी मात्रा में सोना और चांदी भी दान में मिला है जिसमें 13 कुंतल चांदी और 20 किलो सोना निकला है.FIRST PUBLISHED : August 22, 2024, 21:10 IST
South Africa pub attack leaves 9 dead, 10 wounded by gunmen
NEWYou can now listen to Fox News articles! Nine people were killed and at least 10 others wounded…

