कराची: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ सोमवार को पहला टी20 मैच 63 रनों से जीतते ही पाकिस्तान ने एक साल में सबसे ज्यादा 18 टी-20 इंटरनेशनल मैच जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. पाकिस्तान की इस साल 2021 में यह 18वीं टी20 जीत है.
टी-20 इंटरनेशनल में बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड
टी20 क्रिकेट में इस साल यह किसी भी टीम की सर्वाधिक जीत है. पाकिस्तान ने इस दौरान अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा. एक कैलेंडर ईयर में 18 टी20 मैच जीतने वाली पाकिस्तान पहली टीम बन गई है. इससे पहले पाकिस्तान ने साल 2018 में कुल 17 टी20 मैच जीते थे.
Another feat for an OUTSTANDING team:Pakistan have beaten their own record (17 wins) set in 2018!#HumTouKhelainGey pic.twitter.com/29aJpUivxl
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) December 13, 2021
पाकिस्तान क्रिकेट टीम का बड़ा कारनामा
पाकिस्तान ने पहले टी20 मैच में वेस्टइंडीज को 63 रनों से हरा दिया. इससे पहले कराची नेशनल स्टेडियम में सोमवार को खेले गए इस मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर 6 विकेट पर 200 रन बनाए. पाकिस्तान की ओर से रखे गए 201 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंडीज टीम 19 ओवर 137 रन पर ढेर हो गई. उसकी ओर से ओपनर शाई होप ने सबसे अधिक 31 रन की पारी खेली. पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद वसीम जूनियर ने सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए.
पाकिस्तान के बल्लेबाजों का शानदार प्रदर्शन
पाकिस्तान की वेस्टइंडीज पर इस बड़ी जीत में सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान, हैदर अली, तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम जूनियर और शादाब खान का शानदार प्रदर्शन रहा. पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद रिजवान ने 52 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 78 और हैदर अली ने 39 गेंदों पर छह चौके और चार छक्के की मदद से 68 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. आखिर में मोहम्मद नवाज ने 10 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 30 रन बनाए. वेस्टइंडीज की ओर से रोमियो शेफर्ड को दो सफलता मिली.
Source link
Maharashtra farmer gets Rs 6 aid for crop losses; says can’t even buy cup of tea with it
Tangde said, “I have just two acres of land. I got a message that Rs 6 have been…

