Uttar Pradesh

UP News Today Live Update: कन्नौज रेप कांड में पीड़िता की बुआ गिरफ्तार, लखनऊ में आज भी शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों का प्रदर्शन

लखनऊ. कन्नौज रेप कांड में गिरफ्तार पूर्व सपा नेता नवाब सिंह यादव की सहयोगी नाबालिग रेप पीड़िता की बुआ को पुलिस ने बुधवार सुबह अरेस्ट कर लिया. अपने मायके तिर्वा के रामपुर बिनौरा गांव जाते समय रास्ते से गिरफ्तारी हुई. पुलिस के मुताबिक नाबालिग भतीजी के दुष्कर्म की मुख्य साजिशकर्ता बुआ ही है. घटना के बाद से ही आरोपी बुआ फरार चल रही थी. पुलिस का कहना है कि बुआ ने ही नाबालिग को आरोपी नवाब सिंह के डिग्री कॉलेज लेकर गई थी. उधर राजधानी लखनऊ में प्रदर्शन के रहे शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों को मंगलवार देर रात हटाया गया. पुलिस ने 4 गाड़ियों में प्रदर्शनकारियों को भरकर 4 दिशाओं में छोड़ा. अभ्यर्थियों के अनुसार एक गाड़ी को फैजाबाद रोड उतारा गया, दूसरी गाड़ी को कानपुर रोड पर ले जाकर अभ्यर्थियों को उतारा गया, तीसरी और चौथी से भी अभ्यर्थियों को शहर से बाहर निकाला गया. हालांकि शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों का कहना है कि वे आज भी धरना प्रदर्शन करेंगे.

अधिक पढ़ें …

Source link

You Missed

Scroll to Top