अंकुर सैनी/सहारनपुर: बदलता मौसम छोटे बच्चों के लिए खतरनाक साबित हो रहा है. यही कारण है कि सहारनपुर जिला अस्पताल में रोजाना सैकड़ों की संख्या में बच्चे बीमार होकर पहुंच रहे हैं. वहीं डॉक्टर का कहना है कि इस बदलते मौसम में बच्चों को मच्छरों से बचा कर रखें. साथ ही बुखार होने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में दिखाएं. बच्चों को बुखार होने पर तेजी से प्लेटलेट्स गिर रहे हैं. वहीं जिला अस्पताल का बच्चा वार्ड इस वक्त फुल हो चुका है. डॉक्टर का कहना है कि बारिश हो रही है और उसके बाद तुरन्त धूप निकल रही है. ठंडा गर्म मौसम बच्चों को काफी नुकसान पहुंचा रहा है. बच्चों को बुखार, नजला, जुकाम, खांसी, लूज मोशन की समस्या आ रही है. जिला अस्पताल में पहुंच रहे सभी बच्चों के लिए पर्याप्त मेडिसिन उपलब्ध हैं. साथ ही सभी जांच अस्पताल से ही कराई जा रही हैं.बदलते मौसम में बच्चों को बीमारी से बचाने के लिए करें यह उपायडॉक्टर बिरेंद्र भट्ट का कहना है कि बदलते इस मौसम में बरसात के बाद तुरंत धूप निकल जाती है. ठंडा गर्म मौसम बच्चों को काफी नुकसान पहुंचाता है. वहीं पानी जमा होने से मच्छर पनप रहे हैं. अपने बच्चों को मच्छरों से बचाने के लिए मच्छरदानी का प्रयोग करें. बच्चों को फुल बाजू के कपड़े पहनाकर रखें. बच्चों को बासी खाना, कटे हुए फल ना खाने दें. बीमारियों से बचने के लिए अधिक पानी का सेवन करें. बच्चों को रोजाना ओआरएस का घोल पिलाएं. बच्चों को फास्ट फूड खाने से दूर रखें. बच्चों को खाने में हरी सब्जी, ताजा फल दें, साथ ही डॉक्टर का कहना है कि अस्पताल में आने वाले सभी बच्चों की ब्लड जांच कराई जा रही है. लेकिन अभी तक डेंगू, मलेरिया का कोई भी केस सामने नहीं आया है. हालांकि टाइफाइड के कुछ मरीज सामने आए हैं.FIRST PUBLISHED : August 21, 2024, 07:31 IST
South Africa pub attack leaves 9 dead, 10 wounded by gunmen
NEWYou can now listen to Fox News articles! Nine people were killed and at least 10 others wounded…

