सुमित राजपूत/नोएडा: ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर स्कार्पियो कार में अचानक आग लग गई. आनन फानन में आग को देख कार में सवार दोनों लोग कार से उतर गये. जिससे उनकी जान बच गई. जबकि कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई. वहां से गुजर रहे लोगो ने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम में दी और आग को बुझाने की कोशिश की. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक गाडी जल कर खाक हो गई थी.कार में सवार दो लोगों ने कूदकर बचाई जानधूं -धूं कर जलती हुई स्कार्पियो कार में आग को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कार में लगी आग कितनी भयावह थी. प्रत्यक्ष्यदर्शियों का कहना है कि कार तेज रफ्तार से आम्रपाली अपार्टमेंट सेक्टर-37 से परी चौक की तरफ जा रही थी. कार में देखते ही देखते चिंगारिया निकालने लगी और कार आग के शोलों में घिर गई. आग इतनी तेज थी कि कार में बैठे दो शख्स बड़ी मुश्किल से बाहर निकल पाये और उन्होंने अपनी किसी तरह जान बचाई. लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी तेज थी कि इस कारण गाडी धू-धू कर जलने लगी.वहां से गुजर रहे राहगीरों ने पुलिस कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी. तभी सूचना मिलते ही मौके पर पहुची दमकल की गाडियों ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन कार तब तक जल कर खाक हो गई थी. वहीं दमकल विभाग के सीएफओ प्रदीप कुनार ने बताया कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है. जबकि कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी है.FIRST PUBLISHED : August 19, 2024, 22:03 IST
Congress settled illegal Bangladeshi migrant to strengthen vote-bank, claims PM Modi in Assam
“Today is a big day for Assam and the entire North-East. The dream that Namrup and Dibrugarh had…

