रायबरेली. लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता और रायबरेली के सांसद राहुल गांधी दलित युवक की हत्या मामले में मंगलवार को रायबरेली आएंगे और मृतक अर्जुन पासी के परिजनों से मुलाकात करेंगे. बताया जा रहा है कि राहुल गांधी मंगलवार सुबह 9:40 बजे फुरसतगंज एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे और फिर सीधे नसीराबाद के पिछवारिया गांव जाकर मृतक अर्जुन पासी के परिजनों से मुलाकात करेंगे. आपको बता दें की नसीराबाद थाना क्षेत्र के पिछवारिया गांव में बीते 11 अगस्त को अर्जुन पासी की हत्या कर दी गई थी. आरोपी नवीन सिंह से नागपंचमी के दिन कुछ विवाद हुआ था.आरोप है कि अर्जुन पासी ने नवीन सिंह को कई थप्पड़ मार दिए थे. इससे नाराज नवीन सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर अर्जुन पासी को गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही अवैध असला भी बरामद कर लिया है. मृतक अर्जुन पासी के परिजनों ने सात आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी. एक अन्य की तलाश की जा रही है. FIR के मुताबिक 11 अगस्त को रात 8:30 बजे अर्जुन पासी का यही के रहने वाले नवीन सिंह से नागपंचमी के दिन कुछ विवाद हुआ था. जिसके बाद अर्जुन पासी ने नवीन सिंह को कई थप्पड़ मार दिए थे.गोली मारकर की थी दलित युवक की हत्याबताया जा रहा है कि इसी को लेकर देर रात नवीन सिंह ने अर्जुन को बुलवाया था आरोप है कि अर्जुन जैसे ही राजा राम के घर के पास पहुंचा. आरोपी नवीन सिंह ने अर्जुन पासी पर गोली चला दी जिसमें अर्जुन पासी की मौत हो गई. अर्जुन पासी की हत्या के बाद आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया था. साथ ही इस मुद्दे पर समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने मृतक अर्जुन पासी के परिजनों से मुलाकात भी की थी. अब राहुल गांधी मृतक अर्जुन पासी के परिजनों से मुलाकात करेंगे.FIRST PUBLISHED : August 19, 2024, 21:51 IST
Congress settled illegal Bangladeshi migrant to strengthen vote-bank, claims PM Modi in Assam
“Today is a big day for Assam and the entire North-East. The dream that Namrup and Dibrugarh had…

