Sports

इस प्लेयर ने दूर की Virat Kohli की चिंता! SA टूर पर Rohit Sharma की जगह संभालेगा ओपनिंग का जिम्मा



नई दिल्ली: टीम इंडिया इसी महीने की 26 तारीख से साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 टेस्ट और 3 टी20 मैचों की सीरीज में भिड़ने वाली है. इस सीरीज से पहले टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा चोटिल होकर बाहर हो चुके हैं. अब सवाल ये है कि इस दिग्गज बल्लेबाज की जगह कौन सा बल्लेबाज लेगा. रोहित की जगह लेने के लिए विराट कोहली की टीम में पहले से ही एक तगड़ा खिलाड़ी मौजूद है.
ये खिलाड़ी लेगा रोहित की जगह
साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए टीम इंडिया के पास एक ऐसा दमदार खिलाड़ी है जो रोहित शर्मा की जगह ले सकता है. बता दें कि मयंक अग्रवाल पहले ही टीम में मौजूद हैं. हाल ही में न्यूजीलैंड सीरीज में मयंक ने जैसा प्रदर्शन किया उससे पूरी दुनिया में उनका नाम हो गया है. जहां बड़े-बड़े बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे थे वहां आकर मयंक ने दोनों पारियों में कमाल दिखाया. ऐसे में मयंक केएल राहुल के साथ ओपनिंग का जिम्मा संभाल सकते हैं. 
मयंक का बल्ला मचा रहा तबाही
मयंक अग्रवाल इस वक्त शानदार फॉर्म में हैं. उनका बल्ला आग उगल रहा है. न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने मुंबई टेस्ट की पहली पारी में 150 रन की तगड़ी पारी खेली थी. वहीं दूसरी पारी में भी मुश्किल समय में 62 रनों का योगदान दिया. उनके इसी खतरनाक प्रदर्शन की बदौलत उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड भी दिया गया. साउथ अफ्रीका दौरे पर भी उन्हें मौका दिया जा सकता है. 
नेट प्रैक्टिस में लगी चोट
बता दें कि रोहित शर्मा कई और बाकी खिलाड़ियों के साथ साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए मुंबई में अभ्यास कर रहे थे. इसी बीच नेट्स में एक गेंद रोहित की उंगली में जा लगी. India.com में प्रकाशित Inside Sports की एक रिपोर्ट के मुताबिक थ्रो-डाउन के वक्त एक बॉल सीधे रोहित शर्मा के ग्लव्स में जा लगी जिसके बाद वह दर्द में कराहते हुए नजर आए. अब क्रिकबज ने हाल ही में घोषणा कर दी है कि ये स्टार खिलाड़ी टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुका है.
26 दिसंबर से  होगा साउथ अफ्रीका टूर
बीसीसीआई ने अपनी बैठक में कंफर्म कर दिया है कि साउथ अफ्रीका दौरा 26 दिसंबर से खेला जाएगा. इस दौरे पर भारतीय टीम को 3 टेस्ट और 3 वनडे मैच खेलने हैं. 4 मैचों की टी20 सीरीज अगले साल उचित समय पर खेली जाएगी. दूसरा टेस्ट 3 से 7 जनवरी के बीच जोहानिसबर्ग में और तीसरा 11 से 15 फरवरी के बीच केपटाउन में खेला जाएगा. 3 वनडे मैच बोलैंड पार्क, पार्ल (19 और 21 जनवरी) और केपटाउन (23 जनवरी) में होंगे. 



Source link

You Missed

Who Is James Redford? Facts About Robert’s Son Who Died At 58 – Hollywood Life
HollywoodSep 16, 2025

जेम्स रेडफोर्ड कौन है? रॉबर्ट के बेटे के बारे में तथ्य जो 58 वर्ष की आयु में मर गए – हॉलीवुड लाइफ

जेम्स “जेमी” रेडफोर्ड की जिंदगी और विरासत आज भी जीवित है। फिल्म निर्माता, कार्यकर्ता और अभिनेता रॉबर्ट रेडफोर्ड…

authorimg
Uttar PradeshSep 16, 2025

लकड़ी का सूप, अनाज भी साफ, दरिद्रता भी, मॉडर्न दौर में भी कायम है परंपरा, आज भी खरीद रहे लोग, जानिए कैसे होता है तैयार।

फर्रुखाबाद में आज भी जीवित है परंपरा और संस्कृति की वो झलक जो सैकड़ों साल पुरानी है. यहां…

Scroll to Top