हाइलाइट्सरविवार को यूपी का महोबा जिला ताबड़तोड़ अपराधों से दहल उठा रक्षाबंधन पर मायके जा रही महिला के साथ लूटपाट हुई और उसके जेठ की हत्या कर दी गई महोबा. उत्तर प्रदेश के महोबा में लगातार बढ़ रहे अपराध के खिलाफ सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति का कोई भी असर दिखाई नहीं दे रहा है. 18 अगस्त को महोबा जिले में ताबड़तोड़ अपराधों से जिला थर्रा उठा. पुलिस प्रशासन से बेख़ौफ़ अपराधी पूरे दिन ताबड़तोड़ अपराधों को बखूबी अंजाम देते रहे. महोबा जिला आज सुबह से शाम तक अपहरण,लूट ओर हत्याओं की वारदातों से दहल उठा. मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में रहने वाले मुकेश पाल अपने छोटे भाई की पत्नी भारती को रक्षाबंधन के पर्व पर बाइक से मायके लेकर जा रहे थे, तभी बदमाशों ने उन्हें रोककर लूटपाट शुरू कर दी. मुकेश ने विरोध किया तो उनकी गोली मारकर हत्या कर दी.अजनर थाना क्षेत्र में देर शाम हुई लूटपाट के बाद हत्या की वारदात से पुलिस आलाधिकारियों में हड़कंप मच गया. पुलिस अधीक्षक सहित अपर पुलिस अधीक्षक, सीईओ और कई थानों की फोर्स ने घटनास्थल का निरीक्षण के करने के बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की बात कही गई है.दरअसल, उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस के आला अधिकारियों के साथ बैठक कर कड़े निर्देश दिए थे. मगर प्रदेश के जिलों में तैनात अधिकारी अपराधों पर लगाम लगाने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रहे हैं. यही वजह है कि प्रदेश के सबसे छोटे महोबा जिले में अपराध और अपराधी बेलगाम हो गए हैं. नतीजा यह निकला कि रविवार को पांच बड़ी वारदातों ने अपराध नियंत्रण की व्यवस्था पर पानी फेर दिया. सुबह नाबालिग छात्रा के अपहरण, 16 बर्षीय किशोर की हत्या के बाद अधेड़ का फंदे पर लटकता शव मिला. देर शाम होते ही रक्षाबंधन पर घर आ रही महिला को तमंचे के बल पर लूटपाट किया गया. विरोध करने पर उसके जेठ की गोली मारकर हत्या कर दी गई.FIRST PUBLISHED : August 19, 2024, 06:15 IST
Railways rationalises passenger fares from December 26; non-AC travel to cost Rs 10 more for 500 km
In a statement, the Indian Railways said that over the past decade it has significantly expanded its network…

