Sports

विराट को चुभ जाएगी गौतम गंभीर की ये बात! कोहली के फैंस को होगी बड़ी नाराजगी?



नई दिल्ली: बीसीसीआई ने एक कड़ा फैसला लेते हुए विराट कोहली को वनडे टीम की कप्तानी से हटा दिया है उनकी जगह धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा को कप्तान बनाया गया है. बीसीसीआई के इस फैसले का कुछ लोग विरोध कर रहे हैं तो कुछ लोग उनके पक्ष में बोल रहे हैं. अब बीजेपी के सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने ऐसी बात कह दी है जो कोहली और उनके फैंस को पसंद नहीं आएगी. 
गंभीर ने कह दी ये बात
टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज और बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने एक बड़ा बयान दिया है. हमारी सहयोगी बेबसाइट जी हिंदुस्तान के मुताबिक गंभीर ने कहा कि मुझे लगता है कि भारतीय क्रिकेट के लिए बढ़िया है कि अब हमारे पास दो कप्तान हैं, एक रेड बॉल और दूसरा व्हाइट बॉल के लिए. विराट कोहली को अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान देना चाहिए और रोहित शर्मा को मदद करनी चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि रोहित शर्मा बतौर लीडर भारतीय क्रिकेट के लिए काफी शानदार करेंगे, व्हाइट बॉल क्रिकेट में अब भारतीय क्रिकेट सुरक्षित हाथों में है. हालांकि टेस्ट मैच के कप्तान कोहली ही हैं और लोग कह रहे कि गंभीर के कहने का मतलब है कि टेस्ट क्रिकेट सुरक्षित हाथों में नहीं है. 
रोहित बने नए कप्तान 
विराट कोहली को हटाकर रोहित शर्मा को वनडे टीम का कप्तान बनाया गया है. जब विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद टी20 टीम के कप्तानी छोड़ दी थी. उसके बाद रोहित शर्मा को नया कप्तान बनाया गया था. अब वनडे की कमान भी रोहित शर्मा को सौंप दी गई है. रोहित की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने पांच बार आईपीएल का खिताब हैं. रोहित गेंदबाजी में बहुत ही अच्छे तरीके से बदलाव करते हैं. वह आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं. 
ऐसा है कोहली का कप्तानी रिकॉर्ड 
विराट कोहली की अगवाई में भारतीय टीम ने 95 मैच खेले हैं, जिसमें 65 में जीत हासिल की और 27 में हार का सामना करना पड़ा. एक मैच टाई रहा और 2 मैचों का कोई भी नतीजा नहीं निकला, लेकिन वो अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जिता पाए. 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. वहीं टी20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान ने उन्हीं की कप्तानी टीम इंडिया को 10 विकेट से हरा दिया है. वह पाकिस्तान से वर्ल्ड कप में मात खाने वाले पहले कप्तान बने. 
कोहली हैं शानदार बल्लेबाज 
भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान विराट कोहली दुनिया के विस्फोटक बल्लेबाजों में शुमार हैं. वह बहुत ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हैं. तीनों फॉर्मेट में 50 मैच जीतने वाले वह दुनिया के इकलौते क्रिकेटर हैं. उनके फैंस प्यार से उन्हें चेस मास्टर बुलाते हैं. कोहली ने भारत की तरफ से खेलते हुए 97 टेस्ट में 7801 रन, 254 वनडे 12169 रन और 95 टी20 मैचों में 3227 रन बनाए हैं. तीनों ही फॉर्मेट में उनका बैटिंग औसत 50 से ऊपर का है.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshOct 19, 2025

आजादी के बाद पहली बार AMU में मना दीपोत्सव, 2100 से दीपों से जगमग हुई यूनिवर्सिटी, हुआ जय श्रीराम का जय घोष

Last Updated:October 19, 2025, 23:54 ISTअलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के एनआरएससी क्लब में आज हिंदू छात्रों द्वारा दीपोत्सव का…

Scroll to Top