Uttar Pradesh

इस वैरायटी के केले की करें खेती, बंपर उत्पादन के साथ तगड़ी होगी कमाई

किसान विमल ने बताया कि जी 9 किस्म के केले का स्वाद अन्य किस्मों की अपेक्षा ज्यादा मीठा होता है. साधारण केले की अपेक्षा पकने में कम समय लेता है और इसमें रोगों का प्रकोप भी कम रहता है. इसका पौधा 15 से 16 रुपये में मिलता है. एक बीघे से 50 से 60 क्विंटल तक केला निकलता है और 15 से 20 हजार रुपए खर्च होता है. मुनाफा लगभग 4 लाख  तक हो जाता है.

Source link

You Missed

Scroll to Top