Sports

इस दिग्गज ने की बड़ी भविष्यवाणी, टीम इंडिया में शामिल होंगे ये 2 धाकड़ खिलाड़ी



नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया गया है. रोहित शर्मा को अजिंक्य रहाणे की जगह टेस्ट टीम का उपकप्तान बनाया गया है. वनडे टीम का ऐलान होना अभी बाकी है. ऐसे में भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने बड़ी भविष्यवाणी की है. उन्होंने वनडे टीम के लिए दो युवाओं का चुना तय बताया है. ये युवा घरेलू क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उनकी घातक बल्लेबाजी से बड़े से बड़ा गेंदबाज भी खौफ में रहता है. 
दिग्गज ने की बड़ी भविष्यवाणी 
भारत के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज सबा करीम ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘अगर टीम इंडिया को 2023 को में वर्ल्ड कप की तैयारी करनी है तो फिर अभी से ऋतुराज गायकवाड़ और वेंकटेश अय्यर को टीम में शामिल करना होगा. इन खिलाड़ियों जब ज्यादा मौके मिलेंगे तो उनका प्रदर्शन निखरकर आएगा. रोहित और राहुल के बाद गायकवाड़ बैकअप ओपनर हो सकते हैं. वहीं, दूसरी तरफ विजय हजारे ट्रॉफी में पांचवे और छठे नंबर पर खेलते हुए  वेंकटेश ने खतरनाक खेल दिखाया है.’
शानदार फॉर्म में ऋतुराज 
ऋतुराज गायकवाड़ शानदार फॉर्म में हैं . ये बल्लेबाज आईपीएल 2021 की खोज रहा है. ऋतुराज ने अपने दम पर सीएसके को आईपीएल 2021 का खिताब दिलाया था. उन्होंने 16 मैचों में 636 रन बनाए थे और ऑरेंज कैप के हकदार बने थे. उनके लंबे छक्के लगाने की कला से सभी अच्छी तरह से वाकिफ हो सकते हैं. ऋतुराज ने विजय हजारे ट्रॉफी में लगातार तीन मैचों में शतक लगाए हैं. वह बहुत ही खतरनाक बल्लेबाज हैं. जब ऋतुराज अपनी लय में हों तो किसी भी गेंदबाज की धज्जियां भी उड़ा भी सकते हैं. ऐसे में ऋतुराज को साउथ अफ्रीका टूर पर शिखर धवन की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है. 
वेंकटेश ने उठाया तूफान 
वेंकटेश अय्यर ने घरेलू क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से तूफान उठाया हुआ है. वेंकटेश अय्यर ने मध्यप्रदेश की तरफ से खेलते हुए चड़ीगढ़ के खिलाफ 151 रनों की धमाकेदार पारी खेली है. ऐसे में ये खिलाड़ी हार्दिक पांड्या के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकता है. वेंकटेश अय्यर ने IPL 2021 के 10 मैचों में 128.47 के स्ट्राइक रेट से 370 रन बनाए थे, जिसमें 4 बेहतरीन अर्धशतक शामिल थे. दाएं हाथ के फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर का बतौर गेंदबाज टी20 में रिकॉर्ड शानदार है. 
न्यूजीलैंड के खिलाफ मिला था मौका 
वेंकटेश अय्यर को हाल ही में कीवी टीम के खिलाफ भी मौका दिया गया था. इस खिलाड़ी ने छोटी पारियां ही खेलीं लेकिन उन्हीं में उन्होंने बता दिया कि वो आने वाले समय में क्या कर सकते हैं. 3 टी20 मैचों में वेंकटेश को बल्लेबाजी का ज्यादा मौका नहीं मिला लेकिन उन्होंने करीब 130 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी. अय्यर के लंबे छक्के लगाने की कला से सभी अच्छी तरह से वाकिफ हैं. 



Source link

You Missed

India rejects UN expert's allegation that Pahalagam attack impacted displaced persons from Myanmar
Top StoriesOct 30, 2025

भारत ने संयुक्त राष्ट्र विशेषज्ञ की आरोप लगाने को खारिज किया है कि पाहलगाम हमले ने म्यांमार से विस्थापित लोगों पर प्रभाव डाला

भारत के लिए म्यांमार के साथ संबंधों में लोगों केंद्रित दृष्टिकोण को महत्व देने की प्रक्रिया में भारत…

Trump, Xi meet in effort to resolve trade tensions sparked by US tariffs
WorldnewsOct 30, 2025

ट्रंप और शी की मुलाकात, अमेरिकी करों के कारण उत्पन्न व्यापार तनावों को दूर करने के प्रयास में

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने गुरुवार को चीन के नेता शी जिनपिंग के साथ मुलाकात की, जो ट्रम्प…

India Slams Report Linking Pahalgam Attack to Myanmar at UN
Top StoriesOct 30, 2025

भारत ने यूएन में म्यांमार से जुड़े पाहलगाम हमले के संबंध में जारी रिपोर्ट पर निंदा की

संयुक्त राष्ट्र: भारत ने म्यांमार से शरणार्थियों के साथ होने वाले भयावह दबाव के बारे में एक संयुक्त…

Scroll to Top