Health

Raisin face pack benefits of applying raisin on face gora hone ka tarika brmp | Raisin face pack: चेहरे पर इस तरह लगाएं 5 किशमिश, दाग-धब्बे हो जाएंगे गायब, चमक जाएगा Face



Raisin face pack: अब तक आपने किशमिश से शरीर को मिलने वाले फायदों के बारे में सुना होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये स्किन के लिए भी बेहद लाभकारी है. जी हां, किशमिश के इस्तेमाल से आप एक चमकता हुआ चेहरा पा सकते हैं. हेल्थ एक्सपर्ट्स कहते हैं कि किशमिश आपकी स्किन को ग्लोइंग बनानी है. डैमेज स्किन को रिपेयर करती है. स्किन टिशूज को बेहतर बनाने में भी ये खास रोल निभाती है. 
किशमिश का फेस पैक मुंहासों और झुर्रियों की दिक्कत को कम करने में मदद करता है. इससे टैनिंग, सनबर्न और दाग-धब्बों से भी निजात मिलती है. किशमिश का इस्तेमाल आप टोनर, जेल और फेस पैक बनाने के लिए कर सकते हैं. आइये जानते हैं कि इन चीजों को किस तरह से तैयार और इस्तेमाल किया जा सकता है.
चेहरे पर किशमिश फेस पैक लगाने के फायदे (benefits of applying raisin face pack on face)
1. किशमिश जेल ऐसे करें तैयार
सबसे पहले चार-पांच चम्मच किशमिश को धो लें.
अब इन्हें एक कटोरी पानी में रात भर के लिए भिगो दें. 
सुबह किशमिश को छान कर पानी अलग कर लें,
फिर किशमिश को बारीक पीसकर पेस्ट बना लें. 
अब पेस्ट में तीन-चार चम्मच एलोवेरा जेल मिक्स करें. 
एक विटामिन-ई कैप्सूल भी मिला लें. 
स्मूद जेल तैयार करने के लिए थोड़ा सा किशमिश का पानी एड करें.
इन सबको अच्छी तरह से आपस में मिला लें. 
इस जेल को एयर टाइट कंटेनर में भर कर रख दें.
जेल के रूप में जब चाहें तब फेस पर इस्तेमाल करें. 
फायदा- अगर आप नियमित तौर पर इस जेल का इस्तेमाल करते हैं तो स्किन में इंफेक्शन का खतरा कम होता है. साथ ही स्किन में ग्लो भी आता है.
2. किशमिश फेस टोनर
आप दो बड़े चम्मच किशमिश को धो लें. 
फिर इसको एक कटोरी पानी में रात भर के लिए भिगो दें.
सुबह पानी को एक बड़ा चम्मच नींबू का रस मिलाएं.
इसके बाद इसमें दो चम्मच गुलाब जल मिक्स कर लें. 
फिर इस मिक्सचर को किसी स्प्रे बॉटल में भरें
अब इसे फेस टोनर के तौर पर इस्तेमाल करें. 
फायदा- किशमिश फेस टोनर स्किन को डीप क्लीन करता है. साथ ही स्किन टिशूज को रिपेयर भी करता है. आप नियमित तौर पर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. 
ये भी पढ़ें; मांस, दूध और अंडा से भी ज्यादा ताकतवर है ये चीज, रोज सुबह खाने से मिलेंगे गजब के फायदे, दूर रहेंगी बीमारियां
WATCH LIVE TV



Source link

You Missed

Where Is Zohran Mamdani From? Where the NYC Mayor-Elect Was Born – Hollywood Life
HollywoodNov 5, 2025

जोह्रन मामदानी से कहां हैं? – न्यूयॉर्क शहर के मेयर-चुने हुए की जन्मस्थली क्या है – हॉलीवुड लाइफ

न्यूयॉर्क शहर के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ गया है। ज़ोहरन मामदानी ने न्यूयॉर्क शहर के पहले…

दोहा से PAK पर बरसे मनसुख मंडाविया, बोले- झूठ फैलाकर दुनिया को भटका रहा...
Uttar PradeshNov 5, 2025

अंत में भक्तों के भीड़ के लिए चित्रकूट में स्नान करने के लिए क्यों आया, जानें इस दिन का विश्वास।

चित्रकूट में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आस्था और भक्ति का समंदर उमड़ पड़ा चित्रकूट: प्रभु श्रीराम की…

Virtusa Foundation Restores Ranglal Kunta Lake in Hyderabad’s Financial District
Top StoriesNov 5, 2025

विर्टसा फाउंडेशन ने हैदराबाद के वित्तीय जिले में रंगलाल कुंटा झील को बहाल किया

हैदराबाद: विर्टूसा कॉर्पोरेशन, एक प्रमुख उत्पाद और प्लेटफ़ॉर्म इंजीनियरिंग सेवाएं प्रदान करने वाली कंपनी, अपने फ़िलांथ्रोपिक हिस्से विर्टूसा…

Centre withdraws notice to dissolve Panjab University Senate and Syndicate
Top StoriesNov 5, 2025

केंद्र ने पंजाब विश्वविद्यालय की सीनेट और सिंडिकेट को भंग करने के लिए नोटिस वापस लिया

पंजाब विश्वविद्यालय के छात्रों की चिंताओं को ध्यान में रखते हुए, मंत्रालय ने विश्वविद्यालय प्रशासन के साथ इस…

Scroll to Top