Uttar Pradesh

8 कोच, 600 सीटें, केसरिया रंग… वाराणसी को 5वीं बार मिली वंदे भारत ट्रेन, यहां जानें सब डिटेल

वाराणसीः वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन को एक और वन्दे भारत ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है. यह वन्दे भारत ट्रेन वाराणसी पहुंच चुकी है, इसके रूट को फाइनल करने की अंतिम प्रक्रिया चल रही है. केशरिया रंग में रंगी हुई यह ट्रेन काफी खूबसूरत है, बताया जा रहा है कि ट्रेन वाराणसी से हावड़ा तक संचालित की जाएगी. हालांकि, अब तक इसका फाइनल रूट तय नहीं किया गया.

चार वन्दे भारत ट्रेनों के बाद अब वाराणसी को पांचवी वन्दे भारत ट्रेन मिल चुकी है. यह ट्रेन वाराणसी पहुंच चुकी है. फिलहाल, यह ट्रेन आकर यार्ड में खड़ी है. यह पूरी तरह केशरिया यानी गेरुआ रंग में रंगी है. उसके साथ की कला और स्लेटी जाकर का उसमें कॉम्बिनेशन किया गया है जो बेहद आकर्षक है. इस ट्रेन में आठ कोच हैं और यह ट्रेन 600 सीटर होगी. साथ ही सभी अत्याधुनिक सुविधाएं दी गई हैं, जो वन्दे भारत ट्रेन में होंगी.

यह भी पढ़ेंः पंजाब मेल में फैली आग की अफवाह, चलती ट्रेन से कूद गए लोग, 20 यात्री घायल, 7 की हालत नाजुक

अभी इसका रूट निर्धारित नहीं हुआ है, लेकिन बताया जा रहा है कि यह वाराणसी से हावड़ा तक संचालित होगी. जिससे यात्रियों के साथ-साथ यहां के व्यापारियों को भी लाभ होगा. जल्द ही इस ट्रेन का रूट तय कर लिया जाएगा. जिसके बाद यह वाराणसी से चलना आरंभ हो जाएगी. फिलहाल यह तय हो गया है कि वाराणसी को वन्दे भारत के रूप में एक और सौगात मिल चुकी है.

स्टेशन डायरेक्टर गौरव दीक्षित ने बताया कि वाराणसी से देश के अलग-अलग शहरों में चार वंदे भारत ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. यह पांचवीं ट्रेन होगी जो यात्रियो की सहूलियत के लिए देश को समर्पित होगी. यह ट्रेन भगवा रंग की है. वर्तमान में यह आरपीएफ की निगरानी में यार्ड में खड़ी है.
Tags: UP news, Vande bharat train, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : August 11, 2024, 17:26 IST

Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 20, 2025

बोरे में भर लिया सोना-चांदी और 5 लाख रुपये, चिल्लाने लगा व्यापारी, गांव वालों ने बदमाशों को दौड़ाकर पकड़ा

Last Updated:December 19, 2025, 23:33 ISTउत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के खितौरा गांव में बीच बाजार सराफा व्यापारी…

Scroll to Top