Sports

indian batter mandeep singh to play for tripura in upcoming domestic season played 3 t20i for nation | Team India: ‘करियर का नया चैप्टर…’ भारतीय बल्लेबाज ने अचानक किया बड़ा ऐलान, अब इस टीम से खेलेगा



Indian Cricket Team : भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेल चुके एक क्रिकेटर ने अचानक बड़ा ऐलान कर दिया है. इस क्रिकेटर ने आगामी घरेलू सीजन में पंजाब की टीम से 14 साल तक खेलने के बाद अब त्रिपुरा की टीम से खेलना का ऐलान किया है. इस बल्लेबाज का नाम है मनदीप सिंह. मनदीप सिंह ने शनिवार को घोषणा की कि पंजाब की टीम से 14 साल तक खेलने के बाद वह अगले घरेलू सीजन में त्रिपुरा की तरफ से खेलेंगे. 
भारत के लिए खेल चुके हैं
मनदीप ने भारत की तरफ से 2016 में जिंबॉब्वे के खिलाफ तीन टी20 इंटरनेशनल मैच खेले थे. मनदीप ने इंस्टाग्राम पर अपने फैसले की घोषणा करते हुए लिखा, ‘पंजाब के साथ जूनियर स्तर से लेकर सीनियर स्तर तक मेरी यात्रा शानदार रही. मैं भाग्यशाली था कि मेरे कप्तान रहते हुए टीम ने 2023-24 के सीजन में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीती.’ उन्होंने आगे कहा, ‘लेकिन काफी सोच विचार करने के बाद मुझे लगा कि अब अपने करियर का नया अध्याय शुरू करने का समय आ गया है और इसलिए मैंने अगले घरेलू सीजन में त्रिपुरा की तरफ से खेलने का फैसला किया है.’

लंबे समय तक पंजाब के लिए खेले
मनदीप का अनुभव और टैलेंट त्रिपुरा के लिए बड़ी भूमिका निभाने वाला है. खासकर विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा के जाने के बाद जो आगामी सीजन के लिए बंगाल लौट आए हैं. मनदीप के साथ, त्रिपुरा को इस सीजन में पंजाब के पूर्व बल्लेबाज जीवनजोत सिंह के शामिल होने से भी फायदा होगा. मनदीप ने पंजाब की घरेलू सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. विशेष रूप से 2023/24 सीजन में टीम को अपने पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खिताब तक पहुंचाया. उनके जाने से पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (PCA) के साथ एक लंबे सफर का अंत हो गया. 2010 में पंजाब के लिए अपने डेब्यू के बाद से मनदीप सिंह ने 99 मैचों में 47.76 की शानदार औसत से 6,448 रन बनाए हैं, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 235 रन रहा है. इस दौरान उनके बल्ले से 15 शतक और 34 अर्धशतक भी देखने को मिले.



Source link

You Missed

Cancer drug leucovorin may show promise for autism treatment, administration officials say
HealthSep 23, 2025

कैंसर दवा ल्यूकोवोरिन ऑटिज्म के इलाज के लिए आशा की किरण दिखा सकती है, प्रशासन के अधिकारी कहते हैं

न्यूयॉर्क, 20 सितंबर – अमेरिकी स्वास्थ्य अधिकारियों ने एक बार फिर से एक ऐसी दवा की ओर इशारा…

सबसे बड़ी कंपनी ने रखा OpenAI के सिर पर हाथ, AI की जंग में डाले $100 अरब
Uttar PradeshSep 23, 2025

अब नहीं जाना पड़ेगा 15 किलोमीटर दूर, मुगलसराय के महिला चिकित्सालय में होंगे सभी जांच, 4 घंटे में रिपोर्ट मिल जाएगी

चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर स्थित राजकीय महिला चिकित्सालय में अब महिलाओं को सीबीसी जांच के लिए दूर…

Scroll to Top