कन्नौज. उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में एक मामले को निपटाने के लिए रिश्वत के रूप में पांच किलोग्राम आलू मांगने का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एक पुलिस उपनिरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी.अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अजय कुमार ने बताया कि ऑडियो से पता चला है कि यहां सौरिख थाने की चपुन्ना चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक रामकृपाल कथित तौर पर रिश्वत लेने की कोशिश कर रहे थे, जिसके संबंध में छिबरामऊ के क्षेत्राधिकारी ने रिपोर्ट भेजी थी.वीडियो वायरल होते ही कर दिया निलंबितएएसपी ने बताया कि मामले का संज्ञान लेते हुए कन्नौज के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने चौकी प्रभारी रामकृपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. अधिकारी ने बताया कि ऑडियो में एक व्यक्ति यह कहते हुए सुना गया कि वह मामले के निपटारे के लिए केवल दो किलोग्राम आलू दे सकता है, जबकि रामकृपाल ने नाराजगी जताते हुए कहा कि पहले पांच किलोग्राम आलू का सौदा तय हुआ था. इसके बाद उस व्यक्ति को यह कहते हुए सुना गया कि वह अपने व्यवसाय से होने वाली आय कम होने के कारण उपनिरीक्षक की मांग को पूरा नहीं कर पाएगा.FIRST PUBLISHED : August 11, 2024, 24:03 IST
aaj ka Mesh rashifal 20 december 2025 horoscope | today aries horoscope | love career business | आज का मेष राशिफल 20 दिसंबर 2025
Last Updated:December 20, 2025, 00:27 ISTAaj Ka Mesh Rashifal 20 December 2025 : आज हेमंत ऋतु का मास…

