झांसी. किसानों को अतिरिक्त आय देने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. ऐसी ही एक योजना बकरी पालन से जुड़ी हुई है. बकरी पालन को बढ़ावा देने के लिए सरकार 90 फीसदी तक अनुदान दे रही है. योजना के तहत जिले में 5 यूनिट के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर पशुपालकों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा.बकरी पालन योजना में अधिकतम लागत 45 हजार रुपए की आती है. इसमें 90 फीसदी अनुदान सरकार देगी. पशु पालक को मात्र 4500 रुपए खर्च करने होंगे. एक यूनिट में 1 बकरा और 9 बकरियां शामिल होंगी. योजना का लाभ लेने के लिए पशुपालकों को आवेदन फॉर्म भरना होगा. आवेदन फॉर्म विकास भवन स्थित पशु कल्याण अधिकारी पर उपलब्ध हैं. यहां सभी दस्तावेजों के साथ फॉर्म जमा करना होगा.इस आधार पर होगा किसानों का होगा चयनझांसी के उप पशु कल्याण अधिकारी डॉ. जे. एस. पाल ने बताया कि भूमिहीन किसानों और पशु पालकों को अतिरिक्त आय देने के लिए यह योजना शुरु की गई है. बकरी पालन करने वाले व्यक्ति बकरी का दूध, मीट और जो बकरे पैदा होंगे उन्हें बेचकर अपनी आय में इजाफा कर सकते हैं. ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर इस योजना के लिए पशु पालकों को चयनित किया जाएगा.FIRST PUBLISHED : August 8, 2024, 20:45 IST
Pakistan’s facile Accuse On India Of Disrupting River Flows
Islamabad : Pakistan on Friday said it had detected “abrupt variations” of water flows on a river crucial…

