Sports

Rahul Chahar Ishan Kishan Suryakumar Yadav may come in Indian team after Rohit Sharma become captain Virat |Virat Kohli की कप्तानी में ये खिलाड़ी थे टीम से बाहर, Rohit Sharma देंगे इन प्लेयर्स को मौका!



नई दिल्ली: बीसीसीआई ने बड़ा फैसला लेते हुए विराट कोहली को वनडे टीम की कप्तानी से हटाकर कमान रोहित शर्मा को सौंप दी है. जब भी नया कप्तान बनता है टीम में बड़े बदलाव होते हैं. विराट कोहली की कप्तानी में कई खिलाड़ियों को खेलने का ज्यादा मौका नहीं मिला है. जबकि इन प्लेयर्स ने आईपीएल में अपने खेल से सभी का दिल जीत लिया है. इन प्लेयर्स को रोहित शर्मा अपनी कप्तानी में टीम में मौका दे सकते हैं. आइए जानते हैं, इन खिलाड़ियों के बारे में. 
1 . राहुल चाहर 
आईपीएल में अपनी गेंदबाजी से कोहराम मचाने वाले राहुल चाहर (Rahul Chahar) की गिनती रोहित शर्मा के खास खिलाड़ियों में होती है. राहुल मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हैं, जिसके कप्तान रोहित शर्मा है. अब रोहित के कप्तान बनते ही युजवेंद्र चहल की जगह राहुल को टीम में शामिल किया जा सकता है. राहुल की गेंदों को खेलना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं हैं और उन्होंने 42 आईपीएल मैचों में 43 विकेट लिए हैं. राहुल की धीमी गति की गेंदों पर विकेट लेने की कला से सभी वाकिफ हैं. ऐसें में रोहित शर्मा उन्हें टीम में शामिल कर सकते हैं. 
2.  ईशान किशन 
विराट कोहली की कप्तानी में ईशान किशन (Ishan Kishan) को ज्यादा मौके नहीं मिल पाए, जितने मौके ऋषभ पंत को दिए गए. ईशान को हमेशा ही नजरअंदाज किया गया. जबकि किशन बहुत ही शानदार बल्लेबाज हैं. जब वो अपनी लय में हों तो किसी भी गेंदबाजी क्रम की धज्जियां उड़ा सकते हैं. वह बड़ी पारी खेलने में माहिर खिलाड़ी हैं. रोहित शर्मा अपनी कप्तानी में ईशान को टीम में शामिल कर सकते हैं. ईशान ओपनिंग से लेकर मिडिल ऑर्डर तक किसी भी क्रम पर खेल सकते हैं. ईशान की विकेटकीपिंग स्किल भी शानदार है और वो अभी सिर्फ 23 साल के ही हैं. ईशान ने 61 आईपीएल मैचों में 1461 रन बनाए हैं. 

3 . सूर्यकुमार यादव
विराट कोहली की कप्तानी में मिडिल ऑर्डर को कभी स्थाई बल्लेबाज नहीं मिल पाया. ऐसे में उस बल्लेबाज की कमी सूर्यकुमार यादव पूरी कर सकते हैं. रोहित की कप्तानी में सूर्यकुमार को न्यूजीलैंड के खिलाफ मौका मिला था और उन्होंने शानदार पारी खेलकर इस बात को जाहिर कर दिया कि वो कितने धमाकेदार बल्लेबाज हैं. सूर्यकुमार की गिनती रोहित शर्मा के फेवरेट खिलाड़ियों में होती है. रोहित उनको टीम में शामिल कर मिडिल ऑर्डर में खिला सकते. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने 115 IPL मैचों में 2341 रन बनाए हैं. 



Source link

You Missed

Tejashwi promises Rs 300 per quintal for paddy, Rs 400 for wheat as bonus over MSP if INDIA bloc wins Bihar
Top StoriesNov 4, 2025

बिहार में INDIA गठबंधन की जीत की सूरत में टेजस्वी ने प्याज के लिए 300 रुपये और गेहूं के लिए 400 रुपये प्रति क्विंटल के रूप में एमएसपी से ज्यादा बोनस का वादा किया है।

बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार और आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार…

IIT की सीट ठुकराई, कोडिंग को बनाया जुनून... मिला 76 लाख का पैकेज
Uttar PradeshNov 4, 2025

आज सपा मुखिया अखिलेश यादव का बिहार में चुनावी दौरा, सीतापुर में बारातियों पर हमला

उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें: सपा मुखिया अखिलेश यादव का बिहार में चुनावी दौरा, सीतापुर में बारातियों पर…

Scroll to Top