फतेहपुर. फतेहपुर की डीएम सी. इंदुमती ने डूडा ऑफिस में निरीक्षण के दौरान एक फरियादी को थप्पड़ जड़ दिया. डीएम के थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि डीएम के निरीक्षण शख्स आगे निकलना चाह रहा था. इसी दौरान डीएम को हल्का सा धक्का लग गया था, इस पर डीएम ने थप्पड़ जड़ दिया. अब इस मामले में डीएम ने सफाई भी दी है. डीएम ने कहा कि निरीक्षण के दौरान तीन व्यक्ति डूडा कार्यालय में तीन व्यक्ति अनाधिकृत रूप से पाए गए. तीनों अभिलेखों से छेड़खानी कर रहे थे. इस मामले में दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई हैं.थप्पड़ खाने वाले शख्स अतुल शुक्ला पर भी एफआईआर दर्ज की गई है. धारा 352 के तहत अतुल शुक्ला पर मुकदमा लिखा गया है. 352 गंभीर उकसावे, हमले या आपराधिक बल से जुड़ी धारा है. अतुल शुक्ला नाम का यह शख्स बांदा का रहने वाला है. गोपनीय अभिलेखों से छेड़छाड़ मामले में भी एफआईआर दर्ज की गई है. लवलेश, अभिषेक, आशुतोष पर एफआईआर दर्ज की गई है. दिनेश चंद्र सोनी और सिद्धार्थ प्रताप सिंह ने एफआईआर दर्ज कराई है. फतेहपुर के थाना कोतवाली में दोनों पर एफआईआर दर्ज की गई है. धक्का लगने पर कल डीएम ने अतुल शुक्ला को थप्पड़ मारा था. थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वीडियो सामने आने के बाद दो एफआईआर दर्ज की गई हैं.वायरल वीडियो में डीएम कहती हैं, ‘दिमाग खराब है, एक महिला खड़ी है और तुम धक्का-मुक्की करके आगे बढ़ रहे हो. कौन हो तुम?’ शख्स ने कहा कि वह काम से आया है. इस पर डीएम कहती हैं, ‘क्या काम से आए हो? महिला को धक्का देकर ऐसे जाओगे. बदमाश! तुम क्यों आए हो? यहां पीछे क्या कर रहे थे? क्या काम है तुम्हारा? फोन पर बातें करते-करते यहां पीछे क्या कर रहे थे? बिठाओ इनको, इधर आओ. बदमाश. ‘FIRST PUBLISHED : August 6, 2024, 23:14 IST
Disruptions unbecoming of MPs, says Rajya Sabha Chairman as Winter session ends
Delivering his valedictory remarks, Radhakrishnan said the Winter Session was significant as it marked his first stint presiding…

