Sports

Rishabh Pant end the career of Wriddhiman Saha and he may not got a chance to play in South Africa | Rishabh Pant की वजह से पूरी तरह तबाह कर हुआ इस खिलाड़ी का करियर, जल्द ले सकता है संन्यास!



नई दिल्ली: टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने बेहद ही कम समय में क्रिकेट के जगत में अपना एक बड़ा नाम नाम बना लिया है. मात्र 24 साल का ये खिलाड़ी टीम इंडिया के तीनों फॉर्मेट में एक परमानेंट सदस्य के तौर पर अपनी जगह बना चुका है. पंत की वजह से कई युवा विकेटकीपर्स का करियर खत्म हो सकता है. वहीं एक विकेटकीपर तो ऐसा ही जिसका करियर लगभग खत्म होने की ओर है और वो कभी भी संन्यास ले सकता है. 
पंत ने खत्म किया इस खिलाड़ी का करियर 
स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अपने शानदार खेल के दम पर टीम इंडिया में अपनी जगह अब लंबे समय तक के लिए पक्की कर ली है. लेकिन इसके चलते एक खिलाड़ी ऐसा भी है जिसका करियर पंत के चलते लगभग खत्म हो गया है. इस क्रिकेटर का नाम है ऋद्धिमान साहा. साहा धोनी के टेस्ट क्रिकेट से रिटायर होने के बाद लगातार टीम में विकेटकीपर के तौर पर खेलते थे. लेकिन जैसे ही पंत ने टीम में अपनी जगह बनाई तभी से साहा को बहुत कम मौके मिल पाए हैं.
साउथ अफ्रीका टूर पर मौका मिल पाना मुश्किल 
ऋद्धिमान साहा को अब फिर से टीम इंडिया में मौका मिल पाना काफी मुश्किल है. दरअसल अब साहा तभी टीम में फिर से दिख सकते हैं जब पंत चोटिल होने के चलते बाहर हो जाएं. साहा इस वक्त 36 साल के हो चुके हैं और इस उम्र में काफी क्रिकेटर रिटायरमेंट लेने का मन बना लेते हैं. ऐसे में साहा कभी भी इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं. हालांकि साहा हाल ही न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले थे लेकिन उस वक्त पंत को रेस्ट दिया गया था. 
शानदार खिलाड़ी हैं पंत 
ऋषभ पंत मौजूदा समय के सबसे बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक हैं. किसी भी फॉरमेट में पंत अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से खेल का रुख पलट देते हैं. साल की शुरुआत में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली टेस्ट सीरीज जीत में दिखा दिया था कि वो टीम के लिए कितने जरूरी हैं. ऐसे में पंत को अब लंबे समय तक कोई टीम से बाहर नहीं कर सकता है. टेस्ट हो, टी20 हो या फिर वनडे, पंत तीनों फॉर्मेट में हिट हैं.    



Source link

You Missed

40-year-old woman dies after being sexually assaulted by 14-year-old teen in HP; villagers block NH demanding action
Top StoriesNov 9, 2025

हरियाणा में 14 वर्षीय लड़के ने 40 वर्षीय महिला के साथ यौन हमला किया, जिससे उनकी मौत हो गई; ग्रामीणों ने NH बंद कर कार्रवाई की मांग की

हामीरपुर जिले के सासन गांव में 3 नवंबर को हुई घटना के बारे में पुलिस ने जानकारी दी…

Scroll to Top