Uttar Pradesh

मुस्लिम लड़की से हो गया प्यार, लेकिन घरवाले थे खिलाफ, फिर दोस्त के साथ किया ऐसा काम, देखने वालों की कांप गई रूह

बहराइच. उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के नानपारा कोतवाली इलाके में स्थित नहर के किनारे 12 दिन पूर्व एक युवती का शव मिला था. इस शव का सिर और 1 हाथ कटा हुआ था. साथ ही युवती की लाश नग्न अवस्था में पाई गई थी. घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू की थी. अब पुलिस ने अपनी 12 दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद इस निर्मम हत्या का खुलासा कर दिया है.

पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक को मृतक युवती से प्यार था. लेकिन मृतक युवती मुस्लिम परिवार से आती थी और आरोपी लड़का हिंदू था. जब घरवालों ने दोनों की शादी को लेकर ऐतराज जताया तो लड़के ने अपनी प्रेमिका को मौत के घाट उतारने का प्लान बनाया. आरोपी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर युवती का सिर और 1 हाथ काटा और मौत के घाट उतारकर शव फेंक दिया. अब पुलिस ने इस मामले का भांडाफोड़ कर दिया है.

12 दिन पहले उतारा था मौत के घाटमामला बहराइच जिले के रूपईडीहा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. यहां की रहने वाली शीबा को अरुण नाम के युवक से प्यार हो गया था. दोनों की मोहब्बत का ये सिलसिला करीब दो साल तक चला. अब लड़की ने प्रेमी अरुण से शादी के दबाव बनाना शुरू किया. दोनों के प्यार की चर्चे लड़की के घर तक पहुंचे, लेकिन दोनों एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खा चुके थे. दोनों अलग-अलग धर्म के थे तो शादी में रुकावटें आईं और परिजनों ने ऐतराज जताया. इसी के चलते अरुण लड़की से शादी नहीं करना चाहता था. इस दौरान अरुण सैनी ने शादी करने से मना कर दिया.

लेकिन अरुण ने शीबा को मिलने के लिए बुलाया और अपने दोस्त के साथ उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. इतना ही नहीं इसके बाद आरोपी अरुण ने शीबा का सिर और 1 हाथ काटा. फिर बाद में शव को फेक दिया. इस निर्मम हत्या के बाद आरोपी ने प्रेमिका का सर और एक हाथ काट कर छुपा दिया.त इतना ही नहीं प्रेमिका शीबा के जिस्म के कुछ अन्य हिस्सों को भी काट डाला और इसके कपड़े भी उतार दिया. इसके बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए.

मामला पुलिस की जानकारी में आया और फिर इसकी गहनता से जांच शुरू हुई. उसके बाद रूपईडीहा थाने में दर्ज गुमशुदगी में लड़की की तस्वीर से पुलिस को सुराग मिल गया. लड़की ने एक पैर में काले रंग का धागा पहना हुआ था. पुलिस ने लाश की पहचान कर ली और धीरे धीरे पुलिस के हाथ हत्यारों के गिरेबान तक जा पहुंचे. पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला ने भी इस बात का जिक्र खुलासे में किया है.
Tags: Bahraich news, Up crime news, UP newsFIRST PUBLISHED : August 5, 2024, 20:10 IST

Source link

You Missed

GHMC Restores Mogulaiah's Painting
Top StoriesDec 19, 2025

GHMC Restores Mogulaiah’s Painting

Hyderabad: The Greater Hyderabad Municipal Corporation (GHMC) restored Padma Shri awardee Darshanam Mogilaiah’s mural on a flyover pillar…

Scroll to Top