वाराणसी. उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पुलिस ने एक बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा किया है. जो शहर के बिलकुल पॉश इलाके में संचालित हो रहा था. छापेमार कार्रवाई में दस युवक-युवतियां हिरासत में ली गईं हैं. पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुटी है और सेक्स रैकेट के पूरे गिरोह की जानकारी ले रही है. दरअसल यह रैकेट थाना सिगरा के मलदहिया स्थित एक होटल में संचालित हो रहा था. होटल का नाम रंजित है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि इस होटल में सेक्स रैकेट संबंधित कार्य होता है. सूचना पर पुलिस होटल पहुंची और लाइव छापेमारे की.इस दौरान होटल रूम का दरवाजा खुद पुलिस खटखटाती है और जब दरवाजा खुलता है तो युवक युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में मिलते हैं. पूछताछ में पुलिस को पता चला कि इस युवक-युवतियों का आपस में कोई संबंध नहीं है. पकड़ी गई महिलाएं वैश्यावृत्ति से संबंधित हैं. पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक सामान और दस युवक-युवतियों को हिरासत में ले लिया है.वहीं होटल संचालक को गिरफ्तार किया गया है. वहीं होटल में सेक्स रैकेट का खुलासा होने के बाद क्षेत्र में घटना चर्चा का विषय बना हुआ है. बड़ी बात ये है कि शहर के बीच स्थित इस होटल में यह अवैध धंधा बहुत दिनों से संचालित हो रहा था लेकिन पुलिस को भनक भी नहीं लगी.मुखबिर से मिली सूचना के बाद की थी छापेमारीपुलिस को हाल ही में मुखबिरों ने सूचना दी थी कि शहर के पॉश इलाके में सेक्स रैकेट संचालित हो रहा है. यहां रंजित नाम के होटल में आए दिन युवक-युवतियों का आना-जाना लगा रहता है. मुखबिर की सूचना के बाद पुलिस ने इस पर ध्यान दिया और प्लानिंग के साथ छापेमार कार्रवाई की. पुलिस ने छापे के दौरान ही 10 युवक-युवतियों को हिरासत में लिया है. अब पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. साथ ही होटल मालिक से भी मामले में पूछताछ की जा रही है.FIRST PUBLISHED : August 4, 2024, 17:36 IST
Opposition flags risks as ruling MPs back private push in nuclear energy Bill
NEW DELHI: The Lok Sabha on Wednesday witnessed a sharply divided debate on the government’s Sustainable Harnessing and…

