Uttar Pradesh

धान की फसल में किसान नमक का क्यों करते हैं छिड़काव? एक्सपर्ट से जानिए इसके फायदे और नुकसान

सौरभ वर्मा/रायबरेली: धान की रोपाई के बाद किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण चरण पूरा हो गया है.अब खेतों में धान की देखभाल और फसल की वृद्धि की प्रक्रिया शुरू होती है. ऐसे में किसानों को नियमित रूप से खेतों की निगरानी करनी होगी, ताकि जलवायु और कीटों से फसल को बचाया जा सके. साथ ही उचित खाद और पानी की मात्रा देने से फसल की गुणवत्ता और उत्पादन में वृद्धि होगी. परंतु धान की फसल में रोग एवं कीट लगने का खतरा ज्यादा रहता है. यही वजह है कि किसान अपनी फसल को रोग एवं कीट से बचाव के लिए तरह-तरह की जैविक एवं रासायनिक उर्वरकों का प्रयोग करते हैं. जिससे कि उनकी फसल रोग एवं कीट मुक्त रहे. साथ ही उन्हें अच्छा उत्पादन मिल सके. परंतु कुछ किसान ऐसे भी हैं, जो अपनी फसल से अच्छा उत्पादन प्राप्त करने एवं रोग कीट से बचाव के लिए खेतों में नमक का प्रयोग करते हैं. क्योंकि नमक में कई ऐसे तत्व पाए जाते हैं, जो धान की फसल को रोग एवं कीट से बचाव में अहम भूमिका निभाते हैं. तो आइए कृषि विशेषज्ञ से जानते हैं. धान की फसल में नमक का छिड़काव करने से फसल को क्या फायदा होता है? एवं क्या नुकसान होता है ?

कृषि के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव रखने वाले रायबरेली जिले के राजकीय कृषि केंद्र शिवगढ़ के प्रभारी अधिकारी कृषि शिवशंकर वर्मा (बीएससी एजी डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय फैजाबाद) बताते हैं कि किसान अपनी धान की फसल को कीट एवं रोग से बचाव के साथ ही अधिक उपज प्राप्त करने के लिए विभिन्न प्रकार की रासायनिक एवं जैविक कीटनाशकों का प्रयोग करने के साथ ही तरह-तरह के रासायनिक एवं जैविक उर्वरकों का प्रयोग करते हैं. जिससे उनकी फसल रोग एवं कीट मुक्त रहे. उन्हें अच्छी पैदावार मिल सके.

यह है फायदा 

शिव शंकर वर्मा बताते हैं कि धान की फसल में नमक का छिड़काव करने से फसल में लगने वाले जड़ गलन, खैरा रोग से बचाव एवं खेत में नमी बनी रहती है. क्योंकि धान की फसल के लिए पानी की ज्यादा आवश्यकता होती है.

नमक छिड़काव से यह है नुकसान 

खेतों में नमक का छिड़काव करने से रोग से फसल का बचाव तो होता है. परंतु लगातार इसका छिड़काव करने से हमारे खेत की मिट्टी बंजर होने लगती है. जिसका सीधा प्रभाव हमारे फसल उत्पादन पर पड़ता है. इसका ज्यादा मात्रा में प्रयोग करने पर खेत की मिट्टी का pH मान बढ़ जाता है एवं भूमि में लवणीय तत्वों की मात्रा में भी बढ़ोत्तरी हो जाती है.इसीलिए जरूरी है कि फसल में किसी भी कीटनाशक एवं रसायन का प्रयोग करने से पहले कृषि विशेषज्ञ से सलाह जरूर लेनी चाहिए .कृषि विशेषज्ञ की सलाह के अनुसार ही उचित मात्रा में इन सभी चीजों का प्रयोग करना चाहिए.
Tags: Hindi news, Local18FIRST PUBLISHED : August 4, 2024, 11:26 IST

Source link

You Missed

Lanka Dinakar Reviews Tourism Potential in West Prakasam District
Top StoriesSep 17, 2025

लंका दिनकर ने पश्चिम प्रकासम जिले के पर्यटन संभावनाओं की समीक्षा की

नेल्लोर: ट्वेंटी पॉइंट प्रोग्राम इंप्लीमेंटेशन कमिटी के चेयरमैन लंका दिनकर ने मंगलवार को पश्चिम प्रकाशम जिले के पर्यटन…

authorimg
Uttar PradeshSep 17, 2025

नोएडा में फ्लैट बेचना है या रखना? जानिए अक्षत श्रीवास्तव की सलाह पर नोएडा के एक्सपर्ट्स की चौंकाने वाली राय।

नोएडा-गुरुग्राम में फ्लैट खरीदने का सपना हर किसी के लिए बड़ा होता है, लेकिन फाइनेंस एक्सपर्ट अक्षत श्रीवास्तव…

Scroll to Top