Uttar Pradesh

पहले किया गंदा काम, फिर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी फोटो, अब पुलिस ने शुरू की गिरफ्तारी की तैयारी

आगरा. उत्तर प्रदेश के आगरा में एक युवती से उसके ही संबंधी ने तमंचा दिखाकर कथित रूप से दुष्कर्म किया और घटना की वीडियो व कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर दीं. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि पीड़िता के परिवार की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी की पहचान मोहित के रूप में हुई है, जो रिश्ते में पीड़िता का मामा लगता है. पुलिस ने पीड़िता के पिता के हवाले से बताया कि 15 दिसंबर 2023 को आरोपी उनकी बेटी के कॉलेज पहुंचा और पिता के दुर्घटनाग्रस्त होने की झूठी खबर देकर उसे अपने साथ ले गया.

पिता ने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपी उनकी बेटी को फतेहपुरसीकरी में जोधाबाई महल के पीछे ले गया और तमंचा दिखाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. शिकायतकर्ता के मुताबिक, पीड़िता ने जब शोर मचाया तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी और उसे वहां से जबरन अपने साथ एक होटल में ले गया, जहां उसने उनकी बेटी का वीडियो बनाया और घटना के बारे में किसी को भी बताने से मना किया.

पीड़िता के पिता ने बताया कि आरोपी उनकी बेटी को अलग-अलग नंबर से फोन करता था और उसकी बात नहीं मानने पर वीडियो को वायरल करने की धमकी देता था. उन्होंने बताया कि जब आरोपी ने वीडियो वायरल कर दिया तो घर के सदस्यों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. सहायक पुलिस आयुक्त सुकन्या शर्मा ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के बाद मुकदमा दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुटी है.

मामले की जांच में जुटी पुलिसवहीं शिकायती आवेदन मिलने पर आगरा पुलिस ने भी मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने आरोपी की तलाश भी तेज कर दी है. पुलिस का मानना है कि आरोपी को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. अभी तक मामले में दूसरे पक्ष की तरफ से कोई ठोस बयान सामने नहीं आया है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.
Tags: Agra news, Agra news today, Up crime news, UP newsFIRST PUBLISHED : August 3, 2024, 21:42 IST

Source link

You Missed

perfGogleBtn
Uttar PradeshDec 17, 2025

गुजरात की क्लासिक डिश में हेल्दी ट्विस्ट, क्या आपने किया ट्राई, नाश्ते के लिए परफेक्ट, ऐसे करें घर पर तैयार – Uttar Pradesh News

Last Updated:December 17, 2025, 18:45 ISTक्या आपने कभी ढोकले में हेल्थ का ट्विस्ट चखा है? गुजरात की इस…

Scroll to Top