Uttar Pradesh

‘मैं अबू सलेम का भाई हूं…’ अंतर्राष्ट्रीय डॉन के भाई की हनक से परेशान व्यापारी, पुलिस से लगाई मदद की गुहार

आजमगढ़. 1993 के सिलसिलेवार बम विस्फोट मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे गैंगस्टर अबू सलेम की दादागिरी के किस्से आज भी लोग सुनाते रहते हैं. अबू सलेम भले ही जेल की सलाखों के पीछे जिंदगी के दिन काट रहा है, लेकिन उसके नाम पर अभी भी दादागिरी देखने को मिल रही है. आजमगढ़ में एक व्यापारी ने अबू सलेम के भाई के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. जिसमें व्यापारी ने आरोप लगाया है कि उसे अबू सलेम के भाई ने जान से मारने की धमकी दी है.ये है पूरा मामला…अंतरर्राष्ट्रीय माफिया डॉन अबू सलेम भले ही जेल के अंदर बंद है लेकिन उसकी हनक अभी भी कायम है. अबू सलेम का नाम लेकर उसका भाई न सिर्फ वसूली कर रहा था बल्कि पीड़ित के विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी. इस मामले में पीड़ित की तहरीर पर सरायमीर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. सरायमीर कस्बे के मुख्य मार्ग पर स्थित न्यू चाइनीज एंड इटालियन पिज्जा रेस्टोरेंट के संचालक रामेश्वर कुमार ने गुरुवार को अबू हाकिम अंसारी के विरुद्ध एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया है. मुकदमा दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.रामेश्वर कुमार ने आरोप लगाया कि ‘अबू हाकिम अंसारी से रेस्टोरेंट को एग्रीमेंट पर लिया है. इसके बाद भी अबू हाकिम अंसारी रेस्टोरेंट पर आकर कैश काउंटर पर जबरदस्ती बैठता है। पैसे भी निकाल लेता है. जब उसके द्वारा इसका विरोध किया जाता है, तो कहता है कि मैं अंडर वर्ल्ड डान अबू सलेम का भाई हूं, तुम्हें और तुम्हारे लड़के को कटवा दूंगा.काफी भद्दी-भद्दी जाति सूचक गालियां भी देता है. मेरे सारे सामान को अपना कहता है. उसके द्वारा मुझे जाने से मारने की धमकी भी दी गई है.’ सरायमीर थाना पुलिस ने तहरीर के आधार पर एससी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि रामेश्वर कुमार की ओर से तहरीर दी गई है. जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.FIRST PUBLISHED : August 3, 2024, 16:08 IST

Source link

You Missed

perfGogleBtn
Uttar PradeshDec 17, 2025

गुजरात की क्लासिक डिश में हेल्दी ट्विस्ट, क्या आपने किया ट्राई, नाश्ते के लिए परफेक्ट, ऐसे करें घर पर तैयार – Uttar Pradesh News

Last Updated:December 17, 2025, 18:45 ISTक्या आपने कभी ढोकले में हेल्थ का ट्विस्ट चखा है? गुजरात की इस…

Scroll to Top