Uttar Pradesh

Aligarh’s name will be recorded in Limca Book of Records from 800 km voter awareness torch rally – News18 हिंदी



अलीगढ़ में भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम अलीगढ़ सेल्वा कुमारी जे और मुख्य विकास अधिकारी अंकित खण्डेलवाल ने जवां ब्लॉक के पोथी में विशाल एवं भव्य मतदाता मशाल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.122 ग्राम पंचायतों से 800 किमी का सफर तय कर लिम्का बुक आफ रिकार्ड में भी नाम दर्ज कराने का प्रयास पूरी शिद्दत के साथ किया जा रहा हैं.मशाल रैली के मार्ग में जितने भी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय पड़ें उन विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा पुष्प एवं तिरंगा झंडों के माध्यम से रैली का अभिवादन किया गया.जिले की 122 ग्राम पंचायतों से मशाल रैली निकली हर एक किलोमीटर पर शासकीय कर्मी, ग्रामीण, एनआरएलएम के सदस्य, आंगनबाड़ी, आशा कर्मी उपस्थित रहे रैली 8 निर्धारित स्थानों-टप्पल, चंडौस, खैर, गौंडा, जवां, गंगीरी, इगलास, बिजौली एवं अकराबाद से शुरू हुई.
डीएम सेल्वा कुमारी जे, ने जिले के एक बड़े स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मशाल रैली कार्यक्रम किया.मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में मैराथन मशाल दौड़ में जिले के सभी वोटरों को शामिल किया गया.कार्यक्रम के दौरान 800 किलोमीटर की मशाल रैली पूरे अलीगढ़ जिले में निकाली गई इससे लोगों से अपील की गई कि इस मतदाता जागरूकता मशाल रैली में ज्यादा से ज्यादा लोग पहुंचे और इस मशाल रैली का हिस्सा बने रैली में दिव्यांग,महिलाएं, बच्चे, बच्चियों समेत सभी उम्र के लोगो ने शिरकत की इस रैली के माध्यम से जिला प्रशासन और रैली में शामिल लोग चुनाव को लेकर जनता के बीच पहुंच कर जागरूक किया.मशाल रैली के लिए जिला प्रशासन की तरफ से 8 रुट तैयार किए गए.सभी जगहों से मशाल रैली निकलने के बाद एक जगह पर इकट्ठे हुए और उसके बाद अहिल्याबाई होल्कर स्पोर्ट्स स्टेडियम में मतदाता जागरूकता मशाल रैली का समापन किया गया.

आपके शहर से (अलीगढ़)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: अलीगढ़



Source link

You Missed

google-color.svg
Uttar PradeshDec 23, 2025

ajab gajab news | Viral News | Crime news

Last Updated:December 23, 2025, 11:36 ISTDeoria News: हर माता-पिता का सपना होता है कि उनका बच्चा होशियार और…

Scroll to Top