Uttar Pradesh

जहां बच्चों के लिए बन रहा था खाना, वहीं फन फैलाए बैठी थी फीमेल कोबरा; नजर पड़ी तो किचेन छोड़ भागा रसोइया

रजत कुमार /इटावा: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में जहरीले सांपों के निकलने का सिलसिला बरसात में जारी है. इसी कड़ी में आज एक सरकारी स्कूल के किचन में जहरीला कोबरा सांप निकलने से हड़कंप मच गया. सांप निकलने से करीब 150 छात्रों मुश्किल में फंस गए.

इटावा जिले के वैदपुरा थाने के नगला छत्ते कंपोजिट स्कूल की किचन में सांप निकलने से स्कूल स्टाफ के होश उड़ गए. उच्च प्राथमिक कंपोजिट विद्यालय की मिड डे मील की रसोई में सुबह एक खतरनाक काला कोबरा सांप दिखा. जैसा ही रसोइया ने सांप को देखा उसके होश उड़ गए. रसोई से निकलकर वह सीधे प्रधानाध्यापिका के पास पहुंची. इस बात की जानकारी वन विभाग को दी गई.

वन विभाग को दी सांप की सूचनासांप देखे जाने के बाद स्कूल की प्रधानाध्यापिका अभिलाषा तिवारी ने पहले किचन को बंद कराया. ताकि किसी भी बच्चे और स्टाफ को नुकसान न पहुंचे. इसके बाद स्कूल में सांप निकालने की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी. वन विभाग के अधिकारी सांप को रेस्क्यू करने के लिए पहुंचे. अभिलाषा तिवारी ने बताया कि हम सभी सुबह विद्यालय खुलने पर इस सांप को देखकर बहुत ज्यादा परेशान थे. क्योंकि विद्यालय में छोटे-छोटे बच्चे भी पढ़ने आने वाले थे. इसलिए यह सोचकर ही बहुत डर लग रहा था.

स्कूल में पढ़ते हैं 150 छात्रउन्होंने बताया कि इस समय विद्यालय में 150 बच्चे मौजूद है. ऐसे में रेस्क्यू न होने पर कोई न कोई समस्या भी आ सकती थी. वन विभाग की टीम के साथ मिशन स्नेक बाइट डेथ फ्री इंडिया के यूपी कोर्डिनेटर डॉ.आशीष त्रिपाठी भी अपनी टीम के साथ पहुंचे. इन्होंने वन विभाग की टीम के सहयोग से किचन में बैठे जहरीले सांप का कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू किया.

4 फीट लंबी फीमेल कोबराडॉ आशीष त्रिपाठी ने स्टिक जरिए पहले फन उठाए सांप को स्टिक से पकड़ा और उसके बाद बाहर लेकर आने पर एक पाइप के अंदर डाल दिया. मिशन स्नेक बाइट डेथ फ्री इंडिया के यूपी कोर्डिनेटर डॉ.आशीष त्रिपाठी ने बताया कि रेस्क्यू किया गया यह एक 3 से 4 फीट लम्बा फीमेल स्पेक्टिकल कोबरा सांप है. इसमें खतरनाक न्यूरोटॉक्सिक वेनम मौजूद होता है. कोबरा सांप के रेस्क्यू के बाद वन विभाग इटावा के दिशा निर्देशन में उसके सुरक्षित प्राकृत वास में ले जाकर छोड़ दिया गया. किचन में जहरीला कोबरा निकालने के कारण स्कूल का मिड डे मील भी आज काफी देर से तैयार हुआ है.
Tags: Cobra snake, Etawah latest news, Hindi news, Local18FIRST PUBLISHED : August 2, 2024, 17:26 IST

Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 18, 2025

मुजफ्फरपुर में मुंबई जैसा ‘हाइटेक धोबी घाट’… 70 धोबी एक साथ करेंगे काम, गंदे पानी का होगा वैज्ञानिक तरीके से निपटारा

Last Updated:December 18, 2025, 10:18 ISTMuzaffarpur Hi-Tech Dhobi Ghat : मुजफ्फरपुर नगर निगम ने सिकंदरपुर मरीन ड्राइव पर…

Scroll to Top