नई दिल्ली: बार्सीलोना के कोच जावी हर्नांडेज युवा टीम के पूर्व निदेशक के खिलाफ पब्लिक स्कूल के दर्जनों छात्रों के यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने से ‘हैरान और स्तब्ध’ हैं. जावी भी इस स्कूल में काम कर चुके हैं. पूर्वोत्तर स्पेन के अधिकारियों ने कहा था कि वे जांच शुरू कर रहे हैं जिसके बाद जावी ने शनिवार को प्रतिक्रिया दी.
लगे यौन उत्पीड़न के आरोप
एआरए समाचार पत्र की इस खबर के बाद जांच शुरू हुई है जिसके अनुसार 60 से अधिक पूर्व छात्रों ने अल्बर्ट बेनेजेस के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं जबकि वह बार्सीलोना के पब्लिक स्कूल में शारीरिक शिक्षा के शिक्षक थे. एआरए ने हालांकि कहा है कि बेनेजेस ने किसी भी गलत काम से इनकार किया है. बेनेजेस (71 वर्ष) 1991 से 2011 के बीच बार्सीलोना की युवा ट्रेनिंग अकेडमी के अहम सदस्य रहे और इस दौरान क्लब ने आंद्रेस इनिएस्टा और जावी जैसे अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी दिए.
जोआन लापोर्टा के अध्यक्ष बनने के बाद बेनेजेस पिछले साल बार्सीलोना लौटे थे लेकिन पिछले हफ्ते उन्होंने निजी कारणों से इस्तीफा दे दिया था. जावी ने मैच से पूर्व नियमित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा, ‘मेरे पास कोई सूचना नहीं है कि इस तरह की कोई चीज हुई लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि ऐसा नहीं हुआ.’ उन्होंने कहा, ‘वह मेरे कोच थे और मुझे कभी कोई संदेह नहीं रहा. मैं हैरान और स्तब्ध हूं, मैंने इसकी उम्मीद नहीं की थी.’
जावी ने कहा, ‘मैंने कोचिंग स्टाफ से बात की है क्योंकि हम अल्बर्ट बेनेजेस से काफी प्यार करते हैं. इससे हम काफी हैरान हैं. हमारा हमेशा शानदार रिश्ता रहा और उन्होंने शानदार विरासत तैयार की है. अब न्यायपालिका को फैसला करना है.’ लापोर्टा ने कहा कि क्लब इस मामले से जुड़ी सूचना का विश्लेषण कर रहा है.
मेस्सी के साथ एक ही क्लब में खेला फुटबॉल
जावी हर्नांडेज 1998 से लेकर 2015 तक बतौर प्लेयर बार्सिलोना फुटबॉल क्लब की सीनियर टीम के मेंबर रहे, वहीं लियोनेल मेस्सी 2004 से 2021 तक इसी टीम के लिए खेलते रहे.
Gujarat HC grants rape convict Asaram Bapu six months bail, cites ‘deteriorating health’
AHMEDABAD: The Gujarat High Court on Thursday granted a six-month bail to self-styled godman Asaram Bapu, convicted in…

