Sports

Virat Kohli fail to break most centuries in ODIs as a captain record of Ricky Ponting Australia | इस वर्ल्ड रिकॉर्ड से महज 1 कदम दूर रह गए Virat Kohli, अब शायद दोबारा नहीं मिलेगा मौका



नई दिल्ली: विराट कोहली (Virat Kohli) भले ही अपनी लीडरशिप में टीम इंडिया (Team India) को कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं दिला पाए, लेकिन इस बात में जरा भी शक नहीं है कि आंकड़ों के मामले में उनकी कप्तानी बेहतरीन रही है.
शानदार रही विराट की वनडे कप्तानी
विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में टीम इंडिया ने 95 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्हें 65 में जीत और 27 में हार का सामना करना पड़ा. विराट की वनडे कैप्टनसी में जीत का प्रतिशत 70.43 रहा है और उन्होंने 19 बाइलेट्रेल सीरीज में 15 में भारत की जीत दिलाई है.
यह भी पढ़ें- रोहित के बाद कौन होगा टीम इंडिया का लिमिटेड ओवर्स कैप्टन? ये 3 खिलाड़ी रेस में सबसे आगे

बतौर कप्तान वनडे में 21 शतक
विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम जो एक बड़ा रिकॉर्ड बनते बनते रह गया वो है उनकी कप्तानी में सबसे ज्यादा शतकीय पारी खेलने का आंकड़ा. कोहली ने बतौर कप्तान 50 ओवर के फॉर्मेट में 21 शतक लगाए हैं. 
 
पोंटिग के रिकॉर्ड से रह गए एक कदम दूर
विराट कोहली (Virat Kohli) इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) से पीछे रह गए जिन्होंने 230 वनडे मैचों में बतौर कैप्टन 22 शतक अपने नाम किया है. विराट को कुछ और मौके मिलते तो शायद वो न सिर्फ इस रिकॉर्ड की बराबरी कर लेते बल्कि इससे आगे भी निकल जाते.
 

कोहली को दोबारा मौका मिलना मुश्किल
विराट कोहली (Virat Kohli) को शायद ये रिकॉर्ड तोड़ने का मौका दोबारा नहीं मिलेगी, क्योंकि वो फिर से भारतीय वनडे टीम के कप्तान बनेगे इसकी संभावना बेहद कम नजर आ रही है.  

विराट के पास था पूरा मौका
विराट कोहली (Virat Kohli) पिछले 2 सालों से इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक नहीं बना पाए हैं, वरना रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) का ये रिकॉर्ड काफी पहले टूट सकता था, लेकिन ऐसा हो न सका. 

बतौर कप्तान सबसे ज्यादा वनडे शतक
1. रिकी पोंटिंग- 22 शतक (230 मैच)2.विराट कोहली- 21 शतक (95 मैच)3.एबी डिविलियर्स- 13 शतक (103 मैच)4.एमएस धोनी- 11 शतक (147 मैच)5.सनथ जयसूर्या- 10 शतक (118 मैच)
 



Source link

You Missed

Tejashwi promises Rs 300 per quintal for paddy, Rs 400 for wheat as bonus over MSP if INDIA bloc wins Bihar
Top StoriesNov 4, 2025

बिहार में INDIA गठबंधन की जीत की सूरत में टेजस्वी ने प्याज के लिए 300 रुपये और गेहूं के लिए 400 रुपये प्रति क्विंटल के रूप में एमएसपी से ज्यादा बोनस का वादा किया है।

बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार और आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार…

IIT की सीट ठुकराई, कोडिंग को बनाया जुनून... मिला 76 लाख का पैकेज
Uttar PradeshNov 4, 2025

आज सपा मुखिया अखिलेश यादव का बिहार में चुनावी दौरा, सीतापुर में बारातियों पर हमला

उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें: सपा मुखिया अखिलेश यादव का बिहार में चुनावी दौरा, सीतापुर में बारातियों पर…

Scroll to Top