Uttar Pradesh

10 साल छोटे भतीजे पर आया चाची का दिल, प्रेमी की शादी की बात थी नाराज, और फिर एक साथ…

Gonda Local News: अजब प्रेम की गजब कहानी… के नए-नए किस्से सुनने, पढ़ने और देखने को मिलते हैं. जब मामला दिल का हो, तो सारी दुनिया बेमानी लगती है. फिर चाहे उस दुनिया में खुद का परिवार और बच्चे क्यों ना हों. एक ऐसी ही घटना उत्तर प्रदेश के गोंडा में सामने आई है. यहां एक महीला ने अपने प्रेमी भतीजे को पाने के लिए हर संभव कोशिश की लेकिन जब वह दुनिया के सामने हर गई तो उसने भतीजे के साथ यह दुनिया ही छोड़ दी. और अपने दो छोटे-छोटे बच्चों तक की परवाह नहीं की.

गोंडा जिले के इटियाथोक क्षेत्र में प्रेम प्रसंग का विरोध किये जाने से क्षुब्ध एक महिला और उसके भतीजे ने रविवार को चलती ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, इटियाथोक क्षेत्र में 32 वर्षीय विधवा महिला अपने दो बच्चों के साथ ससुराल में रहती थी. घर में ही उसका 22 साल का भतीजा रवींद्र कुमार भी रहता था. दोनों के बीच प्रेम प्रसंग हो गया. चाची के आठ वर्ष का एक बेटा और तीन साल की एक बेटी है. लेकिन चाची भतीजे की चाहत में इस कदर अंधी हो गई कि परिवार, समाज के साथ-साथ उसने अपने बच्चों की भी परवाह नहीं की.

निश्चित ही चाची के साथ भतीजे का यह अजीब प्रेम किसी के गले नहीं उतरा और परिजनों ने इसका विरोध किया. रवींद्र के माता-पिता उसकी शादी कहीं और करना चाहते थे. चाची किसी भी कीमत में भतीजे को घोड़ी चढ़ता देखना नहीं चाहती थी. भतीजा भी शादी का विरोध कर रहा था.

पुलिस ने बताया कि समाज और परिवार की रुसवाई चाची-भतीजे को रास नहीं आई और दोनों ने रविवार को ट्रेन के आगे कूद कर अपनी जान दे दी. यह घटना कठौवा रेलवे क्रॉसिंग के पास घटित हुई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
Tags: Crime story, Gonda news, UP newsFIRST PUBLISHED : July 28, 2024, 23:11 IST

Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 15, 2025

डेढ़ महीने से लापता थी रिटायर्ड दरोगा की बेटी, यमुना किनारे मिला कंकाल.. दिल दहला देगी ऑनर किलिंग की यह कहानी

Last Updated:December 15, 2025, 06:52 ISTEtawah News: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में ऑनर किलिंग से जुड़ा हुआ…

authorimg
Uttar PradeshDec 15, 2025

यूपी में ठंड और कोहरे का डबल अटैक, अगले 24 घंटे में बढ़ने वाला है सर्दी का सितम, तापमान में आएगी भारी गिरावट

वाराणसी: उत्तर प्रदेश में कोहरे ने अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया है. बीते 24 घंटे में प्रदेश…

Scroll to Top