Uttar Pradesh

‘प्लीज! मुझसे शादी कर लो…’ प्रपोजल को लड़के ने किया रिजेक्ट, तो बौखलाई लड़की ने कर दिया कांड

आगरा. अक्सर आपने युवकों के द्वारा लड़कियों के चेहरे पर, शरीर पर तेजाब डालने के बारे पड़ा होगा, लेकिन मोहब्बत की नगरी आगरा में मोहब्बत को लेकर ही एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी पर तेजाब डाल दिया. इससे प्रेमी बुरी तरह से झुलस गया. लेकिन 24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया. जब पुलिस ने महिला से पूछताछ की तो महिला ने जो कहा वह सुनकर पुलिस भी दंग रह गई. आइए जानते हैं पूरा मामला.दरअसल पूरा मामला आगरा के थाना हरिपर्वत क्षेत्र के शास्त्री नगर का है. शास्त्री नगर में युवक की दोना पत्तल की दुकान है. 9 महीने पहले एक महिला उसकी दुकान पर समान खरीदने आई थी, इसके बाद दोनों में दोस्ती हो गई. दोस्ती प्यार में बदल गई. महिला अब प्रेमी युवक से शादी करने की जिद पर अड़ गई. लेकिन युवक के परिजनों ने उसकी शादी दुसरी लड़की से तय कर दी. जिसके बाद युवक ने महिला से शादी करने से इंकार कर दिया, साथ ही उससे बात करना भी बंद कर दिया.शादी से इंकार करने पर लड़की ने लड़के पर फैंका तैजाबशनिवार को महिला युवक की दुकान पर पहुंची और उसके हाथ में तेज़ाब से भरा डब्बा था. उसने फिर युवक से शादी करने के फरमाइश की, लेकिन युवक ने मना कर दिया, उसके बाद महिला ने युवक के शरीर पर तेजाब से हमला कर दिया, जिससे युवक बुरी तरह से झुलस गया. मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था. अब पुलिस ने आरोपी महिला को महज 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया. आरोपी युवती के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है. तेजाब का खाली डब्बा भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.FIRST PUBLISHED : July 28, 2024, 22:30 IST

Source link

You Missed

Priyanka Gandhi at Delhi rally
Top StoriesDec 14, 2025

Priyanka Gandhi at Delhi rally

Priyanka Gandhi alleged that the policy of the government is to hand over the country’s resources “to Adani…

Scroll to Top