हाइलाइट्सनाला सफाई के दौरान एक सफाई कर्मी चंदन कुमार को मिला हैंड ग्रेनेडबीडीएस टीम ने गड्डा खुदवाकर 40 मिनट में डेमोलेशन सेट के जरिए किया डिफ्यूजप्रयागराज. संगम नगरी प्रयागराज में हैजा अस्पताल के बगल झोपड़ पट्टी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब पता चला कि बस्ती में हैंड ग्रेनेड है. बस्ती वालों की सूचना पर पहुंची जार्जटाउन थाने की पुलिस ने बम डिस्पोजल स्क्वॉड को बुलाकर हैंड ग्रेनेड को निष्क्रिय करवाया. तब जाकर सभी ने राहत की सांस ली.संगम नगरी प्रयागराज में गुरुवार को प्रयागघाट रेलवे लाइन के बगल में नाला सफाई के दौरान एक सफाई कर्मी को हैंड ग्रेनेड मिला. हालांकि वह उसे पहचान नहीं सका और लोहे का कबाड़ समझकर झोले में रखकर लिया और उसे अपने घर हैजा अस्पताल के बगल झोपड़ पट्टी ले आया. वहीं जब आसपास के लोगों को उसने इसे दिखाया, तो हैंड ग्रेनेड को देखकर लोग सकते में आ गए. लोगों में हैंड ग्रेनेड को देखकर हड़कंप मच गया. जिसके बाद आनन-फानन में भीड़ से कुछ लोगों हैंड ग्रेनेड होने की जानकारी जार्जटाउन थाना पुलिस को दे दी.जिसके बाद जार्जटाउन पुलिस ने तत्काल कंट्रोल रूम और बीडीएस टीम को किसी संदिग्ध विस्फोटक के मिलने की सूचना दी. मौके पर पहुंची बीडीएस की टीम ने आसपास के घरों को खाली करा लिया. इसके बाद सफाई कर्मी चंदन कुमार से बम निरोधक दस्ते ने हैंड ग्रेनेड अपने कब्जे में ले लिया और उसे लेकर परेड मैदान पहुंच गए. जहां पर गड्डा खुदवाकर 40 मिनट में डेमोलेशन सेट के जरिए इसे डिफ्यूज करने की कार्रवाई की गई. हैंड ग्रेनेड डिफ्यूज होने के बाद पुलिस प्रशासन और स्थानीय लोगों ने भी राहत की सांस ली. पुलिस सूत्रों के मुताबिक हैंड ग्रेनेड लगभग दस साल से जमीन में दबा था. जिसकी वजह से उसमें जंग लगा हुआ था. हालांकि पुलिस अधिकारियों के मुताबिक निष्प्रयोज्य हैंड ग्रेनेड मिला था, जो कि काफी पुराना था और इसे निष्क्रिय कर दिया गया है.FIRST PUBLISHED : July 26, 2024, 08:25 IST
Aaj ka mesh rashifal kya hai I Aries horoscope today I आज का मेष राशिफल क्या है I आज का लव राशिफल
Last Updated:December 15, 2025, 00:11 ISTAaj Ka Mesh Rashifal 15 December 2025 : मेष राशि के लिए आज…

