Sports

Suryakumar Yadav Career may end because he drop from the Indian Test Squad India vs South Africa |IND vs SA: शुरू होने से पहले ही खत्म हुआ इस खिलाड़ी का टेस्ट करियर! साउथ अफ्रीका दौरे से कर दिया गया बाहर



नई दिल्ली: भारतीय टीम ने अपने घर में न्यूजीलैंड की टीम को 1-0 से हराकर सीरीज जीत ली है. विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम की निगाहें अब साउथ अफ्रीका में सीरीज फतह पर हैं. साउथ अफ्रीका टूर के लिए भारत की टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ एक खिलाड़ी को शामिल किया था, लेकिन इस प्लेयर को दक्षिण अफ्रीका दौरे से बाहर कर दिया गया है. ऐसे में इस खिलाड़ी के करियर पर पावरब्रेक लगते दिखाई दे रहे हैं. आइए जानते हैं, इस खिलाड़ी के बारे में. 
शुरू होने से पहले इस खिलाड़ी का करियर खत्म!
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. इस टीम में कई युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा भी है जिसे टीम से बाहर कर दिया गया. हम अपनी इस रिपोर्ट में बात कर रहे सूर्यकुमार यादव की. सूर्यकुमार यादव को इंग्लैंड के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज के लिए टीम में पहली बार जगह दी गई थी. जहां सभी को उम्मीद थी कि सूर्यकुमार टी20 और वनडे के बाद टेस्ट मैचों में भी नजर आएंगे वैसा कुछ भी नहीं हुआ और उन्हें बिना किसी टेस्ट मैच खिलाए  टीम से ड्रॉप भी कर दिया गया. उसके बाद सूर्या को न्यूजीलैंड के खिलाफ भी शामिल किया गया था. लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था. ऐसे में इस खिलाड़ी के करियर पर तलवार लटक गई है. 
 
खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं सूर्यकुमार 
सूर्यकुमार इस वक्त अपने करियर की बेहद खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. पहले आईपीएल 2021 का दूसरा हाफ और फिर टी20 वर्ल्ड कप, दोनों में ही सूर्य का बल्ला एकदम खामोश रहा. सूर्यकुमार अपने बल्ले से कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं. जब भी सेलेक्टर्स ने उन्हें मौका दिया वह उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए थे. सूर्यकुमार लय में नजर नहीं आ रहे हैं. शॉर्ट पिच गेंदों को वह सही से नहीं खेल पा रहे हैं. घरेलू क्रिकेट में उनका बल्ला उनका रूठा हुआ है. आईपीएल 2021 में भी वह कोई कमाल नहीं दिखा पाए थे. 
दिग्गज खिलाड़ियों की हुई टीम में वापसी 
बीसीसीआई ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. टीम में कई दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी हुई है. जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और रोहित शर्मा की टेस्ट टीम में वापसी हुई है. इन खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड के खिलाफ आराम दिया गया था. रोहित शर्मा को अजिंक्य रहाणे की जगह टेस्ट टीम का उपकप्तान बनाया गया था. बुमराह और शमी के आने से भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रामण मजबूत हुआ है. साउथ अफ्रीका की पिचें फास्ट बॉलर्स को बहुत ही ज्यादा मदद करती हैं ऐसे में ये दोनों गेंदबाज कहर मचा सकते हैं. 
साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट टीम:
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, ऋद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, जयंत यादव, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज. 
स्टैंडबाय: नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, दीपक चाहर, अर्जन नागवासवाला. 



Source link

You Missed

Kareena Kapoor says 'Who said GIRLS can't have it all?' as Women in Blue lift first ICC World Cup
EntertainmentNov 3, 2025

केरीना कपूर ने कहा, ‘कौन कहता है कि लड़कियों को सब कुछ नहीं मिल सकता?’ जैसे कि ब्लू जींस ने पहला आईसीसी विश्व कप जीता है।

भारत ने अपनी पहली विश्व कप जीत हासिल की भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपने पहले विश्व कप…

perfGogleBtn
Uttar PradeshNov 3, 2025

दादी-नानी का देसी स्वाद और सेहत का राज, सर्दियों में अपनाइए ये पारंपरिक चीजें, ठंड पास नहीं फटकेगी – उत्तर प्रदेश समाचार

सर्दियों में अपनाइए ये पारंपरिक चीजें, ठंड पास नहीं फटकेगी सर्दियों में ठंडी हवाओं से बचना आसान नहीं…

Scroll to Top