अयोध्या: रामनगरी अयोध्या में अब महिलाएं पिंक ई रिक्शा चलाती नजर आएंगी. इन पर सिर्फ महिलाएं और बालिकाएं ही यात्रा कर सकेंगी. अयोध्या नगर निगम क्षेत्र में 50 पिंक ई रिक्शा चलाए जाएंगे. नगर निगम में दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत पिंक ई-रिक्शा प्रोजेक्ट पर काम शुरू हुआ है. नगर निगम क्षेत्र में 50 ई रिक्शा चलाए जाएंगे यह निर्णय ईटीओ कंपनी के सहयोग से लिया गया है. महिलाओं को पहले ट्रेनिंग दी जाएगी. उसके बाद उन्हें ई-रिक्शा दिया जाएगा. हालांकि इस फैसले से महिलाएं आत्मनिर्भर होने के सपनों को और आगे भी बढ़ा सकेंगी. फिलहाल ट्रेनिंग में स्वयं समूह सहायता से जुड़ी महिलाओं का चुनाव किया गया है.नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) के परियोजना अधिकारी यामिनी रंजन ने बताया कि प्रोजेक्ट के अंतर्गत शहर की महिलाओं को पिंक आटो उपलब्ध करवाए जाएंगे. ईटीओ कंपनी के सहयोग से महिलाओं को वाहन चलाने का प्रशिक्षण देने के साथ ही प्रतिदिन 400 या 500 रुपये के हिसाब से जमा करना होगा. शेष उनकी आय होगी. पिंक ई रिक्शा की पार्किंग, चार्जिंग, रखरखाव कंपनी करेगी. उन्होंने बताया कि पिंक ई रिक्शा से न सिर्फ महिलाओं को रोजगार मिलेगा, बल्कि स्कूल, कालेज जाने वाली छात्राओं, शिक्षिकाओं व महिलाओं में यात्रा के दौरान होने वाली असुरक्षा की भावना भी दूर होगी.पिंक ई-रिक्शा प्रोजेक्ट के लिए स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से निशुल्क आवेदन लिया जा रहा है, जो महिलाएं समूह से नहीं जुड़ी हैं, उन महिलाओं को समूहों से जोड़ा भी जाएगा. प्रत्येक स्वयं सहायता समूह में 10 महिलाएं होंगी और पूर्व में बने स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाएं भी इसका हिस्सा बन सकेंगी. प्रशिक्षण के बाद इन महिलाओं का ड्राइविंग लाइसेंस बनाया जाएगा. वर्तमान में नौ महिलाएं प्रशिक्षण ले रही हैं. लक्ष्य के तहत बाकी महिलाओं से आवेदन और चयन की प्रक्रिया चल रही है.FIRST PUBLISHED : July 24, 2024, 13:00 IST
Indian Railways sets record in rolling out German-technology LHB coaches
NEW DELHI: Indian Railways (IR), giving top priority to passenger safety, has set a record in the manufacturing…

