वाराणसी : काशी के लोगों के लिए काशी विश्वनाथ मंदिर में विशेष द्वार खोल दिया है. पहले दिन इस विशेष द्वार से काशीवासियों ने बिना किसी लंबी कतार के आसानी से बाबा विश्वनाथ के दर्शन और जलाभिषेक किया. पहले दिन काशी द्वार से करीब 1300 से ज्यादा काशीवासी बाबा विश्वनाथ के चौखट पर पहुंचे. बता दें कि यूपी की योगी सरकार की पहल पर काशी विश्वनाथ मंदिर में बनारस के लोगों के लिए काशी द्वार का रास्ता खोला गया है.काशी विश्वनाथ मंदिर के सीईओ विश्वभूषण मिश्रा ने बताया कि काशी द्वार से काशीवासी सावन के सोमवार तथा विशेष दिनों के अलावा हर दिन सुबह और शाम 4 से 5 बजे के बीच स्पर्श दर्शन कर सकेंगे. अपना लोकल पहचान पत्र दिखाकर काशीवासियों को काशी द्वार से प्रवेश मिलेगा.इस कारण शुरू हुई नई व्यवस्थागौरतलब है कि श्री काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद बाबा धाम में भक्तों की बढ़ती भीड़ के कारण काशी में रहने वाले लोग बाबा के दर्शन के लिए काफी परेशान होते थे. जिसको देखते हुए मंदिर प्रशासन ने उनके लिए अलग द्वार की व्यवस्था कर दी है.13 से 21 जुलाई तक हुआ था ट्रायलमंदिर के सीईओ विश्व भूषण मिश्र ने बताया कि ट्रायल से लेकर आज तक काशी द्वार से 11777 काशी वासियों ने बाबा दरबार मे मत्था टेका है. 13 जुलाई से इसका ट्रायल शुरू किया गया था जो 21 जुलाई तक चला और 23 जुलाई से ये द्वार काशी वासियों के लिए खोल दिया गया. इस द्वार से सुबह और शाम 4 से 5 बजे के बीच भक्त अपना कोई भी पहचान पत्र दिखाकर मंदिर में प्रवेश कर सकते हैं. बाकी के समय में भीड़ के हिसाब से मंदिर प्रशासन इस द्वार से भक्तों को एंट्री देगा. जिसमे हर तरह के भक्त शामिल होंगे.FIRST PUBLISHED : July 23, 2024, 21:15 IST
Parl Panel calls for diversification of crude sources to cut geopolitical risks, flags internal challenges
Also, the oil and gas sector faces several environmental concerns due to the nature of their operations, which…

