Uttar Pradesh

UP Ka Mausam: सावन के साथ ही यूपी में शुरू होगा बारिश का सिलसिला, लखनऊ समेत इन जिलों को मिल सकती है राहत

हाइलाइट्ससावन महीने की शुरुआत के साथ ही एक बार फिर से उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला शुरू होने जा रहा हैमौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से सुस्त पड़ा मॉनसून एक बार फिर से सक्रिय होने जा रहा हैलखनऊ. सोमवर से सावन महीने की शुरुआत के साथ ही एक बार फिर से उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला शुरू होने जा रहा है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से सुस्त पड़ा मॉनसून एक बार फिर से सक्रिय होने जा रहा है. जिसकी वजह से पूरब से लेकर पश्चिम तक बारिश की सम्भावना व्यक्त की गयी है. खासकर राजधानी लखनऊ में भी सोमवार को राहत की बारिश हो सकती है.

मौसम विभाग के मुताबिक 22 जुलाई यानी सोमवार को पश्चिमी यूपी में कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. जबकि पूर्वी यूपी में भी कुछ स्थानों पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना व्यक्त की गई है. मौसम वभाग का पूर्वानुमान है कि इस दौरान पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर भारी बारिश वज्रपात होने की भी संभावना है.

इन जिलों में भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को बरेली, पीलीभीत और उसके आसपास के इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग की तरफ से लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है. इसके अलावा बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कासगंज और एटा जिले में भारी बारिश होने के आसार हैं. साथ ही आगरा, फिरोजाबाद, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, शाहजहांपुर, संभल, बदांयू, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में भारी बारिश की संभावना है. वहीं बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, मिर्जापुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर और हरदोई में बादल गरजने व बिजली गिरने की संभावना व्यक्त की गई है.

27 जुलाई तक बारिश का सिलसिला मौसम विभाग के मुताबिक बारिश का सिलसिला 27 जुलाई तक चल सकता है. इस दौरान कई इलाकों में गरज के साथ बौछारें और बिजली गिरने की संभावनाएं है. जिन जिलों में वज्रपात की संभावना व्यक्त की गई है उसमें, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा और हाथरस शामिल हैं.
Tags: Lucknow news, UP WeatherFIRST PUBLISHED : July 22, 2024, 07:58 IST

Source link

You Missed

Priyanka Gandhi at Delhi rally
Top StoriesDec 14, 2025

Priyanka Gandhi at Delhi rally

Priyanka Gandhi alleged that the policy of the government is to hand over the country’s resources “to Adani…

Scroll to Top