Uttar Pradesh

CTET Answer Key 2024 Date: CBSE सीटीईटी आंसर की पर ये रहा लेटेस्ट अपडेट्स, जानें कब होगी जारी 

CTET Answer Key 2024 Date: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जल्द ही प्रश्नपत्रों और रिस्पॉन्स शीट के साथ सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) की प्रोविजनल आंसर की जारी कर सकता है. जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, वे सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा 7 जुलाई को देश भर के 136 शहरों में स्थित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी.

परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई थी. पेपर 2 सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और पेपर 1 दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक हुआ था. पिछली बार परीक्षा 21 जनवरी को हुई थी और प्रोविजनल आंसर की 7 फरवरी को जारी की गई थी. इसलिए, जुलाई परीक्षा की आंसर की जल्द ही जारी होने की उम्मीद है. आंसर की जारी करने के बाद अगर कोई गलतियां रहती है, तो 1,000 का शुल्क देकर आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं.

इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://ctet.nic.in/ के जरिए भी सीटीईटी आंसर की चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से आंसर की डाउनलोड कर सकते है.

डिजिलॉकर में मिलेंगे मार्क्सशीट और सर्टिफिकेटसीबीएसई सभी उम्मीदवारों को सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) की मार्क्सशीट और सफल उम्मीदवारों को एलिजिबिलिटी सर्टिफिकेट उनके डिजिलॉकर अकाउंट में डिजिटल फॉर्मेट में मिलेगा. मार्क्सशीट और सर्टिफिकेट डिजिटल रूप से हस्ताक्षरित होंगे और आईटी अधिनियम के अनुसार कानूनी रूप से मान्य होंगे. मार्क्सशीट और सर्टिफिकेट में सुरक्षा बढ़ाने के लिए एक एन्क्रिप्टेड क्यूआर कोड भी होगा, जिसे डिजिलॉकर मोबाइल ऐप का उपयोग करके स्कैन और वेरिफाई किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें…Jailor बनने की है ख्वाहिश, तो तुरंत यहां करें आवेदन, 142000 मिलेगी सैलरी
Tags: Answer Keys, Cbse news, Ctet, CTET examFIRST PUBLISHED : July 21, 2024, 13:42 IST

Source link

You Missed

GHMC Restores Mogulaiah's Painting
Top StoriesDec 19, 2025

GHMC Restores Mogulaiah’s Painting

Hyderabad: The Greater Hyderabad Municipal Corporation (GHMC) restored Padma Shri awardee Darshanam Mogilaiah’s mural on a flyover pillar…

Scroll to Top