Uttar Pradesh

पति बार-बार करता था ये काम, तो महिला ने देवर से की शादी, भाभी को पत्नी बनाकर, वह भी हुआ फरार

आगरा. यूपी के आगरा में एक महिला अपने पति से परेशान रहती थी. महिला का आरोप था कि पति आए दिन बार-बार मारपीट करता है. साथ ही दहेज उत्पीड़न करता है. शादी होने से लेकर अब तक कभी भी प्यार से बात नहीं की. जिसके बाद ससुरालियों ने महिला की शादी उसी के देवर से करवा दी. सब ठीक-ठाक चल रहा था. दूसरे पति से चार बच्चे होने के बाद वह भी दूसरी महिला के साथ फरार हो गया. अब पीड़ित महिला दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर है. महिला ने थाना पुलिस ने ससुरालियों के खिलाफ मारपीट और दहेज उत्पीड़न का मुकदमा भी दर्ज करवाया है.

थाना हरिपर्वत क्षेत्र की रहने वाली महिला की शादी थाना एत्तमाद्दौला क्षेत्र के रहने वाले प्रकाश से साल 2009 में हुई थी. आरोप है कि प्रकाश नशेबाज था. वह अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता और दहेज को लेकर उत्पीड़न करता था. जिसके बाद ससुरालियों ने महिला का साथ दिया, और प्रकाश से तलाक दिलवाकर उसकी शादी प्रकाश के छोटे भाई पुरुषोत्तम से कर दी.

इस बड़ी कंपनी का दूध, दही, पनीर, घी… जहर, जांच में हुआ बड़ा खुलासा, हजारों ग्राहकों को ऐसे लगाया जा रहा चुना

महिला ने की देवर से शादीमहिला का कहना है कि देवर से पति बना पुरुषोत्तम महिला से प्यार करता था. शादी के बाद उसके चार बच्चे भी हुए. लेकिन इस दौरान पुरुषोत्तम का संबंध अन्य महिला से हो गया, और जब उसने विरोध किया तो पुरुषोत्तम बच्चो के साथ कुएं में कूदने की धमकी देने लगा. अब महिला परेशान होकर मायके आ गई.

देवर भी हुआ फरारकुछ दिन बाद जब पीड़ित महिला ससुराल वापस गई तो वहां उसका पति नहीं मिला, पति दूसरी महिला के साथ रह रहा है. इस बार उसके ससुरालियों ने भी महिला का साथ नहीं दिया. अब महिला दर-दर की ठोकरे खा रही है. पीढ़ित महिला ने ससुरालियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है, पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है.
Tags: Agra news, UP newsFIRST PUBLISHED : July 20, 2024, 17:24 IST

Source link

You Missed

Scroll to Top