रीवा. मध्य प्रदेश के रीवा में दर्दनाक हादसा हुआ. जिले के फेमस पर्यटक स्थल क्योटी जलप्रपात में एक नवविवाहित पिकनिक मनाने आई थी. महिला वॉटरफॉल के नजदीक सेल्फी ले रही थी. अचानक वो हादसे का शिकार हो गई. महिला का बैलेंस बिगड़ा और वो सीधा नीचे गिर गई. इस दर्दनाक हादसे में उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. काफी मशक्कत के बाद पत्थरों के बीच से महिला का शव बाहर निकाला गया. फिलहाल पुलिस ने शव का पीएम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है.बताया जा रहा है कि महिला क्योंटी जलप्रपात के किनारे खड़े होकर सेल्फी ले रही. अचानक वो फिसल और हजारों फीट गहरे जलप्रपात में जा गिरी. शुक्रवार को दोपहर हुई इस घटना के वक्त मौके पर महिला का पति और परिवार के सदस्य मौजूद थे.स्थानीय लोगों ने जैसे ही घटना की सूचना पुलिस को दी टीम फौरन मौके पर पहुंच गई. जलप्रपात में गिरी महिला के शव को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया. बताया जा रहा है कि मृतिका वर्तिका पटेल की शादी सिर्फ 3 महीने पहले उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुआ था. वह शुक्रवार को अपने पति के साथ पिकनिक मनाने के लिए रीवा के क्योटी जलप्रपात आई हुई थी.वाटरफॉल के नजदीक महिला पिकनिक मना रही थी. इसी दौरान महिला जब जलप्रपात के किनारे खड़े होकर सेल्फी ले रही थी तभी उसका पैर अचानक से फिसल गया. फिर वो हजारों फीट गहरे जलप्रपात में जा गिरी. घटना के दौरान मौके पर मौजूद लोगों के बीच हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर लालगांव पुलिस पहुंची थी. फिर स्थानीय लोगों की मदद से महिला के शव को करीब 24 घंटे के बाद बाहर निकाला गया.FIRST PUBLISHED : July 20, 2024, 17:55 IST
रोहिल्ला शासन काल की ये धरोहरें, जो आज भी देती हैं इतिहास की गवाही, महाभारत और पांचाल से जुड़ी कहानी
Last Updated:December 19, 2025, 20:56 ISTPilibhit News: यूपी का पीलीभीत शहर आज अपने पीलीभीत टाइगर रिजर्व के नाम…

