UP Board Exam News: हाईस्कूल की कंपार्टमेंट एवं इंप्रूवमेंट और इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंट परीक्षाएं आज आयोजित की गई है. प्रदेश के 93 परीक्षा केंद्रों पर वॉयस रिकॉर्डर युक्त सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षाएं हुई है. प्रथम पाली में हाईस्कूल की कंपार्टमेंट एवं इंप्रूवमेंट परीक्षा में 20,729 परीक्षार्थियों में से 1851 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी है. जबकि दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंट परीक्षा में कुल पंजीकृत रहे 23633 परीक्षार्थियों में से 1350 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.इस प्रकार दोनों पालियों की परीक्षा में कुल 3201 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे हैं. दोनों पाली की परीक्षा में कोई भी परीक्षार्थी नकल करते हुए पकड़ा नहीं गया है. मंडलों और जिलों से फोन और ईमेल से मिली जानकारी के मुताबिक परीक्षा के दौरान किसी भी जिले में कोई अप्रिय स्थिति उत्पन्न नहीं हुई हैं. यूपी बोर्ड के मुताबिक परीक्षा निष्पक्ष, नकल विहीन और शांति पूर्ण ढंग से संपन्न हुई है. माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव भगवती सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी हैं.FIRST PUBLISHED : July 20, 2024, 19:12 IST
13 dead, several injured as buses catch fire after fog-induced pile-up on Yamuna expressway in UP
At least 13 people were killed and several others were injured in a major multi-vehicle collision on the…

