विकाश कुमार/चित्रकूट: आज की तारीख में कंप्यूटर का ज्ञान काफी महत्वपूर्ण हो गया है. लोग कंप्यूटर की थोड़ी बहुत नॉलेज रखकर भी कई तरह के रोजगार और विभिन्न विभागों में कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरियां कर सकते हैं. इसके अलावा कई सरकारी नौकरियों के लिए तो कंप्यूटर से जुड़े CCC (ट्रिपल सी) और O’ लेवल जैसे कोर्स अनिवार्य होते हैं. ऐसे में चित्रकूट जिले के युवक-युवतियों के लिए कंप्यूटर कोर्स करने का बेहतर मौका है जहां उन्हें CCC और O लेवल की ट्रेनिंग मुफ्त में दी जाएगी. इसके लिए क्या करना होगा उस बारे में आपको बताते हैं.अधिकारी ने दी जानकारीजिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, सुनहरी लाल ने जानकारी बताया कि सभी अन्य पिछड़ा वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियों के लिए पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा निःशुल्क ‘ओ’ लेवल और CCC कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना चलाई जा रही है. निदेशालय द्वारा अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 11 जुलाई से ही शुरू है और इसकी लास्ट डेट 5 अगस्त, 2024 है. ऐसे में अन्य पिछड़ा वर्ग के 12वीं पास बेरोजगार अभ्यर्थी जो ‘ओ’ लेवल और CCC कंप्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक हैं वे विभागीय वेबसाइट obccomputertraining.upsdc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन पत्र भरते हुए समस्त संलग्नों सहित आवेदन पत्र दो प्रतियों में जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय, नवीन विकास भवन के प्रथम तल के कक्ष संख्या-104 में 05 अगस्त, 2024 की शाम 5ः00 बजे तक जमा कर सकते हैं.उन्होंने आगे की जानकारी देते हुए बताया की सफलता पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले तथा परीक्षा पास करने के पश्चात् अभ्यर्थियों को भारत सरकार की मान्यता प्राप्त ड्वैक/निलिट संस्था द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा. ये सर्टिफिकेट शासकीय और अन्य नौकरियों में आवेदन करने के लिए भी मान्य हैं.कोर्स करने के लिए इस मानक पर उतरना होगा खराउन्होंने बताया की फ्री कंप्यूटर कोर्स के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता इंटर पास है. आयु अधिकतम 35 वर्ष हो. इसके अलावा आवेदक बेरोजगार हो और किसी भी शिक्षण संस्था से छात्रवृत्ति न ले रहा हो. अभिभावक की वार्षिक आय ग्रामीण क्षेत्र और शहरी क्षेत्र में 1,00,000 से अधिक न हो. इन सभी मानकों को पूरा करने वाले युवक-युवती इस प्रशिक्षण के लिए अपना आवेदन कर सकते हैं.FIRST PUBLISHED : July 20, 2024, 19:28 IST
13 dead, several injured as buses catch fire after fog-induced pile-up on Yamuna expressway in UP
At least 13 people were killed and several others were injured in a major multi-vehicle collision on the…

