पीयूष शर्मा/ मुरादाबाद : मुरादाबाद के आकांक्षा विद्यापीठ इंटर कॉलेज में संचालित एसएसवी ताइक्वांडो क्लब की खिलाड़ी नित्या त्यागी का नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में चयन हुआ है. केंद्रीय विद्यालयों के खेलों में स्वर्ण पदक जीतकर उन्होंने यह चयन पाया है. केंद्रीय विद्यालय की राष्ट्रीय टीम में उन्हें स्थान मिला है. इसके साथ ही सब जूनियर बालिका वर्ग 35 किलोग्राम भार में अपने प्रतिद्वंद्वियों को मात देते हुए उन्होंने चयनकर्ताओं को प्रभावित किया. कोच सुमित शर्मा ने नित्या को शानदार प्रदर्शन करने के लिए बधाई दी है. उन्होंने विश्वास जताया है कि भविष्य की प्रतियोगिताओं में नही वह मुरादाबाद को गौरवान्वित करती रहेगी.नित्या त्यागी ने बताया कि वह पिछले 2 साल से ताइक्वांडो खेल रही है और इसी क्षेत्र में वह करीब 8 से 9 मेडल अब तक जीत चुकी है. यह सभी मेडल मुझे राष्ट्रीय स्तर और जिला स्तर और ओपन नेशनल में प्राप्त हुए हैं. अब मेरा नेशनल प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है. इस प्रतियोगिता का आयोजन सितंबर के लास्ट में किया जाएगा. नित्या ने कहा कि मैं भविष्य में आगे चलकर अच्छी ताइक्वांडो प्लेयर बनना चाहती हूं. इसके लिए मुझे मेरा परिवार भी अच्छे से सपोर्ट करता है. मेरे माता-पिता मुझे पूरा सहयोग देते हैं. इसके अलावा मेरे कोच भी मेरी काफी मदद करते हैं.FIRST PUBLISHED : July 19, 2024, 17:47 IST
41.80L set to be removed from voter list
Indore district recorded the highest number of proposed deletions. Of its total 28.67 lakh voters, more than 4.40…

