Uttar Pradesh

Dewas News: देवास सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी को मिली जान से मारने की धमकी, उत्तर प्रदेश के इस शहर से आया कॉल

देवास. मध्य प्रदेश के देवास-शाजापुर क्षेत्र से बीजेपी सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी को जान से मारने की धमकी मिली है. बताया जा रहा किसी उत्तर प्रदेश के कानपुर के नंबर से सांसद महेंद्र सोलंकी को कॉल आया था. अब मामले को लेकर सांसद ने एसपी संपत उपाध्याय को शिकायत करने की बात कही है. बता दें कि सांसद महेंद्र सोलंकी दोबारा देवास-शाजापुर के सांसद बने हैं. वे अपने सनातनी और हिन्दू वादी छवि को लेकर जाने जाते हैं. उन्होंने जज की नौकरी छोड़ बीजेपी की टिकट से दूसरी बार सांसद का चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. फिलहाल इस मामले में अभी तक पुलिस को शिकायत आवेदन किसी भी थाने में नहीं दिया गया है.सांसद को धमकी मिलने की सूचना के बाद अब पुलिस विभाग भी एक्टिव हो गया है. पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला है कि कॉल उत्तर प्रदेश के कानपुर से आया था. फिलहाल पुलिस नंबर को ट्रेस करने की कोशिश कर रही है.पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक फिलहाल इस मामले में सांसद की तरह से कोई आवेदन नहीं दिया गया है. हालांकि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. सूत्रों बताते हैं कि सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी को धमकी भरा कॉल आने के बाद राज्य सरकार भी इस मामले को लेकर गंभीर हो गई है. फिलहाल सांसद सोलंकी ने इस मामले को लेकर कोई बयान नहीं दिया है.FIRST PUBLISHED : July 19, 2024, 15:44 IST

Source link

You Missed

Scroll to Top