अभिषेक जायसवाल/वाराणसी:सावन से पहले मानसून को लेकर बड़ा अपडेट आया है. पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कमजोर पड़ा मानसून फिर एक्टिव होगा. अगले 24 घण्टे में यूपी के 40 जिलों में बारिश होने वाली है. जिससे उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिल सकती है. इस दौरान वज्रपात की भी सम्भवना है. आईएमडी ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है. बता दें कि बीते कुछ दिनों में यूपी के तमाम जिलों में उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल हैं. पारा भी 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. गर्मी की चुभन फिर से जून का अहसास करा रही है. लेकिन अब इस उमस भरी गर्मी से राहत मिलने वाली है.आईएमडी के मुताबिक 20 जुलाई से लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, चंदौली, भदोही, मिर्जापुर, सोनभद्र, गाजीपुर, जौनपुर, गोरखपुर, देवरिया, बरेली, झांसी समेत कई जिलों में बारिश हो सकती है. इसके अलावा अन्य जिलों में भी बादलों की आवाजाही देखने को मिलेगी.लखनऊ में हो सकती है बारिशयूपी की राजधानी लखनऊ की बात करें तो अगले 24 घंटे में बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. इस दौरान अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने कि उम्मीद है.तापमान में भी आएगी कमीबीएचयू के मौसम विज्ञानी प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जुलाई के इस सप्ताह की शुरुआत गर्मी से हुई थी, लेकिन अब इसके अंत मे फिर बारिश से मौसम सुहावना होगा. मानसून पर लगा ब्रेक अब हटेगा और फिर झमाझम बारिश से यूपी के लोगो को राहत मिलेगी. अनुमान है कि 25 जुलाई से प्रदेश के कई हिस्सों में अच्छी बारिश भी हो सकती है. इससे तापमान में भी 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है.FIRST PUBLISHED : July 19, 2024, 07:46 IST
Indian Bank cashier gets life term for Rs 1.85 crore fraud; five others sentenced 10 years in Firozabad
FIROZABAD: A local court has sentenced a cashier of an Indian Bank branch to life imprisonment and five…

