Uttar Pradesh

Unnao News: मोहर्रम जुलूस में लहराया फिलिस्तीन का झंडा, पुलिस ने युवक को किया अरेस्ट, वीडियो वायरल

उन्नाव. उत्तर प्रदेश के उन्नाव में मोहर्रम के जुलूस के दौरान फिलिस्तीन का झंडा लहराने के आरोप में 1 युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि गंगाघाट इलाके में मोहर्रम का जुलूस निकाला जा रहा था. इस दौरान आरोपी युवक फिलिस्तीन का एक बड़ा झंडा लेकर भीड़ में शामिल हो गया. जुलूस में फिलिस्तीन का झंडा देखकर अचानक अफरा तफरी मच गई. सोशल मीडिया पर जैसे ही झंडे वाला वीडियो वायरल हुआ पुलिस भी एक्शन मोड में आ गई. फौरन पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को हिरासत में लिया गया.

इसके बाद पुलिस ने आनन-फानन में झंडे को जुलूस से हटाया. अब इस वायरल वीडियो पर यूजर्स के कई तरह के कमेंट भी आ रहे हैं. गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के जामा मस्जिद के पास का ये पूरा मामला है.

अमेठी का वीडियो हुआ था वायरल

इधर, उत्तर प्रदेश  के अमेठी में मुहर्रम के जुलूस में युवकों ने भड़काऊ नारे लगातर हड़कंप मचा दिया था. जुलूस के दौरान युवकों ने “हिंदुस्तान में रहना है, या हुसैन कहना है” के नारे लगाए थे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया खा. वीडियो वायरल होने के बाद मुसाफिरखाना कोतवाली पुलिस जांच में जुटी गई. पुलिस ने कुछ युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया था. अमेठी पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह का कहना था कि मुसाफिरखाना कोतवाली में इस मामले को लेकर केस दर्ज किया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि रविवार देर शाम मुसाफिरखाना कस्बे में मोहर्रम का जुलूस निकाला गया था.

ये भी पढ़ें: Love Affair: मिस कॉल से शुरू हुई मोहब्बत, बच्चों के साथ भागी 2 बहनें, फिर बनी प्रेमी की दुल्हन, अनोखा है पूरा मामला 

बता दें कि अमेठी जिले के मुसाफिरखाना कोतवाली इलाके के कस्बे में मोहर्रम जुलूस के दौरान कुछ युवकों ने विवादित नारा लगाया था. सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो चर्चा विषय बन गया. वायरल वीडियो मुहर्रम के जुलूस का बताया जा रहा था, जिसमें कुछ युवक हिंदुस्तान में रहना है, या हुसैन कहना है, का नारा लगाते हुए सुने जा रहे थे. वीडियो मुसाफिरखाना का बताया जा रहा है. फिलहाल अमेठी पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Tags: Unnao News, UP news, Viral videoFIRST PUBLISHED : July 17, 2024, 18:57 IST

Source link

You Missed

Scroll to Top