Uttar Pradesh

बिनानी पीजी कालेज में लेना चाहते हैं एडमिशन…20 जुलाई तक करें अप्लाई

मिर्जापुर : अगर आप मिर्जापुर जिले के जीडी बिनानी पीजी कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है. कॉलेज प्रशासन की ओर से एडमिशन के लिए आवेदन की तारीख को 20 जुलाई तक बढ़ा दिया है. ऐसे में जिन छात्रों ने किसी कारणवश आवेदन नहीं किया था उनके लिए यह अंतिम मौका हैं. इस कॉलेज में मेरिट के आधार पर छात्रों का एडमिशन होगा. विद्यार्थी महाविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से मान्यता प्राप्त जीडी बिनानी पीजी कॉलेज में बीए व बीकॉम प्रथम सेमेस्टर के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 16 जुलाई था. हालांकि वेबसाइट स्लो चलने और अन्य कारणों से जो छात्र आवेदन नहीं कर पाए थे. वह 20 जुलाई तक आवेदन कर सकते है. छात्र महाविद्यालय की वेबसाइट http://www.gdbinanipgcollege.com/ पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के लिए छात्रों को तीन सौ रुपये देय होंगे.वेबसाइट पर उपलब्ध है पूरी जानकारीकॉलेज की प्राचार्य प्रो. बीना सिंह ने बताया कि छात्रों के लिए आवेदन की तारीख को 20 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है. महाविद्यालय की वेबसाइट पर सारी जानकारी उपलब्ध है. आवेदन के बाद मेरिट लिस्ट जारी किया जाएगा. सीट भरने तक अलग-अलग चरणों में लिस्ट को जारी किया जाएगा. सूची के आधार पर चयनित छात्र ही बीए व बीकॉम में एडमिशन करा सकेंगे.FIRST PUBLISHED : July 17, 2024, 21:36 IST

Source link

You Missed

authorimg
authorimg
Uttar PradeshDec 21, 2025

नेशनल कन्वेंशन ऑन क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स : ग्रेटर नोएडा में जुटेंगे देशभर के 12 हजार विशेषज्ञ, पेश करेंगे 2200 केस प्रेजेंटेशन

Last Updated:December 21, 2025, 15:53 ISTGreater Noida News : ग्रेटर नोएडा के जीएल बजाज कॉलेज में क्वालिटी सर्कल…

Scroll to Top