मिर्जापुर : अगर आप मिर्जापुर जिले के जीडी बिनानी पीजी कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है. कॉलेज प्रशासन की ओर से एडमिशन के लिए आवेदन की तारीख को 20 जुलाई तक बढ़ा दिया है. ऐसे में जिन छात्रों ने किसी कारणवश आवेदन नहीं किया था उनके लिए यह अंतिम मौका हैं. इस कॉलेज में मेरिट के आधार पर छात्रों का एडमिशन होगा. विद्यार्थी महाविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से मान्यता प्राप्त जीडी बिनानी पीजी कॉलेज में बीए व बीकॉम प्रथम सेमेस्टर के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 16 जुलाई था. हालांकि वेबसाइट स्लो चलने और अन्य कारणों से जो छात्र आवेदन नहीं कर पाए थे. वह 20 जुलाई तक आवेदन कर सकते है. छात्र महाविद्यालय की वेबसाइट http://www.gdbinanipgcollege.com/ पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के लिए छात्रों को तीन सौ रुपये देय होंगे.वेबसाइट पर उपलब्ध है पूरी जानकारीकॉलेज की प्राचार्य प्रो. बीना सिंह ने बताया कि छात्रों के लिए आवेदन की तारीख को 20 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है. महाविद्यालय की वेबसाइट पर सारी जानकारी उपलब्ध है. आवेदन के बाद मेरिट लिस्ट जारी किया जाएगा. सीट भरने तक अलग-अलग चरणों में लिस्ट को जारी किया जाएगा. सूची के आधार पर चयनित छात्र ही बीए व बीकॉम में एडमिशन करा सकेंगे.FIRST PUBLISHED : July 17, 2024, 21:36 IST
India suspends visa applications indefinitely in Chittagong
India has suspended visa operations at its Indian Visa Application Centre in Bangladesh’s southeastern port city of Chattogram…

