Uttar Pradesh

यूपी में सब ठीक है, लेकिन रणनीति… संजय निषाद का बड़ा बयान, सीएम योगी को बताया अभिभावक

लखनऊः उत्तर प्रदेश में योगी सरकार में मंत्री संजय निषाद ने बड़ा बयान दिया है. हाल ही में उन्होंने लोकसभा चुनाव में यूपी में बीजेपी को कम सीटें मिलने को लेकर एक बागी बयान दिया था. इसके बाद अब उन्होंने कहा कि विपक्ष यूपी में भ्रम फैला रहा है. योगी जी हमारे मार्गदर्शक हैं, अभिभावक हैं. हम पूरी ताकत के साथ बीजेपी के साथ हैं. निश्चित रूप से हम बीजेपी के साथ हैं और आने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिये रणनीति बनाना है.मंत्री संजय निषाद ने कहा कि आगे प्रदेश में उपचुनाव है. उसके लिये रणनीति बनाना है. जिस तरीके से हमने आजमगढ़ जीता था. रामपुर जीता था. उन्होंने कहा कि हालांकि सामाजिक मुद्दों और राजनीतिक मुद्दों पर चर्चाएं आमतौर पर होती हैं. इस पर उनसे सवाल किया गया कि उत्तर प्रदेश में हुई बैठक में प्रदेश के दोनों उपमुख्यमंत्री मौजूद नहीं थे. इसके साथ ही डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी ट्वीट किया था. इस पर संजय निषाद ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सब ठीक चल रहा है.मंत्री संजय निषाद ने कहा कि यदि प्रदेश में सब ठीक नहीं चल रहा होता. तो यहां कानून व्यवस्था नहीं सुधार पाते. इसके साथ ही तमाम सारी उपलब्धियां अच्छा चलने का ही परिणाम है. उन्होंने केशव प्रसाद मौर्य के ट्वीट को लेकर कहा कि इसका जबाव उन्ही से लिया जाए. इसके बाद मंत्री संजय निषाद से लोकसभा चुनाव में बीजेपी को यूपी में कम सीटें मिलने पर सवाल किया गया. इस पर उन्होंने कहा कि विपक्ष ने भ्रम फैलाया और लोगों को संविधान खत्म होने के नाम पर डराया. इसी वजह से आंशिक सफलता मिली.मंत्री संजय निषाद ने सीएम योगी को मुख्यमंत्री पद से बदलने के सवाल पर जबाव देते हुए कहा कि सीएम योगी ने काम किया है. हमारे मार्गदर्शक हैं. हम उनके साथ हैं. गौरतलब है कि यूपी बीजेपी में सियासी उथल-पुथल मची हुई है. जानकारी के मुताबिक आने वाले उपचुनाव में सीट बंटवारे को लेकर निषाद पार्टी प्रमुख संजय निषाद को बीजेपी के सिंबल पर ही अपने प्रत्याशी उतारने को कहा गया था. बीजेपी दलील दे रही है कि उसके प्रत्याशी यहां अपने दम पर नहीं जीत सकते. माना जा रहा है कि संजय निषाद का बुलडोजर वाला बयान इसी क्षोभ का नतीजा है.FIRST PUBLISHED : July 17, 2024, 18:01 IST

Source link

You Missed

Scroll to Top